

जिले से वायरल हो रहे इस वीडियो ने सरकारी अस्पतालों में व्याप्त लापरवाही और अमानवीय व्यवहार की बानगी पेश की। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
बुजुर्ग महिला से धुलवाया स्ट्रेचर
इटावा: जिला मुख्यालय स्थित डॉ. भीमराव अंबेडकर राजकीय संयुक्त चिकित्सालय से एक शर्मनाक घटना सामने आई है। यहां एक बुजुर्ग महिला से एक अस्पतालकर्मी ने जबरन स्ट्रेचर साफ करवाया।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार, ऐसा न करने पर आधार कार्ड वापस न करने की धमकी दी। मामला सामने आने के बाद अस्पताल प्रशासन में हड़कंप मच गया है।
बेटे का इलाज करवाने आई थी बुजुर्ग
यह मामला जसवंतनगर क्षेत्र के धनुवा गांव की रहने वाली राम मूर्ति देवी से जुड़ा है, जो अपने घायल बेटे के पैर में प्लास्टर करवाने अस्पताल आई थीं। इलाज के बाद जब वह बेटे को लेकर लौटने लगीं, तो एक अस्पतालकर्मी ने उनसे कहा कि पहले स्ट्रेचर को साफ करें, तभी आधार कार्ड वापस मिलेगा।
सवालों के घेरे में अस्पताल
इस अमानवीय व्यवहार की एक फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है। जिसमें बुजुर्ग महिला अस्पताल परिसर में स्ट्रेचर को पानी से साफ करती दिखाई दे रही हैं। वीडियो सामने आने के बाद स्वास्थ्य व्यवस्था और अस्पताल प्रशासन पर सवाल खड़े हो गए हैं।
महिला का आरोप
राम मूर्ति देवी ने बताया अस्पतालकर्मी ने कहा कि जब तक स्ट्रेचर साफ नहीं करोगी, आधार कार्ड नहीं मिलेगा। मजबूरी में मुझे यह काम करना पड़ा। बता दें कि यह बयान स्वास्थ्य विभाग की उन गाइडलाइंस के खिलाफ जाता है। जिनमें कहा गया है कि किसी मरीज या तीमारदार से कोई जबरन या अपमानजनक काम नहीं करवाया जाएगा।
CMS ने दिए जांच के आदेश
मुख्य चिकित्सा अधीक्षक (CMS) डॉ. परितोष शुक्ला ने इस पूरे प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए जांच के आदेश दे दिए हैं। उन्होंने कहा कि यह व्यवहार अत्यंत निंदनीय है। जांच में जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस घटना ने सरकारी अस्पतालों में व्याप्त लापरवाही और अमानवीय व्यवहार की एक और बानगी पेश की है। जहां एक ओर सरकार मरीजों और तीमारदारों को सम्मान देने की बात करती है। वहीं दूसरी ओर जमीनी स्तर पर ऐसे मामलों से छवि खराब होती है।