

विवाद के दौरान बड़े भाई परवेज द्वारा धक्का दिए जाने से छोटे भाई जावेद की सिर में गंभीर चोट लगने से मौत हो गई। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की खास खबर
आरोपी और मृतक
गाजियाबाद: लोनी क्षेत्र के राम पार्क बंसल चौक में दो भाइयों के बीच मामूली कहासुनी घातक हादसे में तब्दील हो गई। घरेलू विवाद के दौरान बड़े भाई परवेज द्वारा धक्का दिए जाने से छोटे भाई जावेद की सिर में गंभीर चोट लगने से मौत हो गई। पुलिस ने मामले में आरोपी परवेज को गिरफ्तार कर लिया है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार, मृतक की मां अंवारी पत्नी शेखर उर्फ जलालुद्दीन ने पुलिस को बताया कि वह मूल रूप से सारी पक्का बाग बदायूं की निवासी हैं। वर्तमान में लोनी के राम पार्क कॉलोनी में अपने दो बेटों परवेज और जावेद के साथ रहती हैं। उन्होंने बताया कि दोनों बेटे नशे के आदी हैं और अक्सर आपस में विवाद करते रहते थे।
नशे की हालत में हुआ झगड़ा, फिर हादसा
गुरुवार रात करीब 10 बजे के आसपास दोनों भाई घर में नशा कर रहे थे, तभी किसी घरेलू बात को लेकर विवाद शुरू हुआ, जो जल्द ही गाली-गलौज और मारपीट में बदल गया। इसी दौरान बड़े भाई परवेज ने गुस्से में आकर छोटे भाई जावेद को जोर से धक्का दे दिया। धक्का लगते ही जावेद पीछे की ओर गिर पड़ा और सिर पास में पड़े एक पत्थर से टकरा गया। सिर में गंभीर चोट लगने से खून बहने लगा और उसकी हालत बिगड़ने लगी।
अस्पताल में इलाज के दौरान मौत
परिजन तुरंत जावेद को लोनी के सरकारी अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां से डॉक्टरों ने उसे दिल्ली के जीटीबी अस्पताल रेफर कर दिया। हालांकि, इलाज के दौरान शुक्रवार को जावेद की मौत हो गई। इसके बाद परिवार ने ट्रॉनिका सिटी थाने में शिकायत दर्ज कराई। शिकायत पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी भाई परवेज के खिलाफ गैर इरादतन हत्या (Section 304 IPC) का मामला दर्ज किया और गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस का बयान
एसीपी लोनी सिद्धार्थ गौतम ने बताया कि मृतक की मां अंवारी की तहरीर पर आरोपी परवेज को हिरासत में लिया गया है। पूछताछ के बाद उसके खिलाफ आवश्यक धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा जाएगा। घटना के बाद से राम पार्क कॉलोनी में सन्नाटा पसरा है। स्थानीय लोगों ने बताया कि दोनों भाई अक्सर नशे की हालत में लड़ते थे, लेकिन किसी को यह अंदाजा नहीं था कि झगड़ा जानलेवा हो जाएगा।
पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा गया
जावेद का पोस्टमार्टम दिल्ली के जीटीबी अस्पताल में कराया गया। जिसके बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है। अंतिम संस्कार शुक्रवार देर शाम को लोनी स्थित कब्रिस्तान में किया गया।