FIITJEE के मालिक के खिलाफ ED का बड़ा एक्शन, नोएडा और दिल्ली के 8 ठिकानों पर छापेमारी, जानिए क्यों

ED ने जानकारी दी है कि दिल्ली और उत्तर प्रदेश में दर्ज कई FIR के आधार पर यह कदम उठाया गया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की खास रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 24 April 2025, 10:59 AM IST
google-preferred

नोएडा: प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में कोचिंग संस्थान FIITJEE के मालिक डीके गोयल और अन्य प्रमोटर्स के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए दिल्ली, नोएडा और गुरुग्राम में कुल 8 ठिकानों पर छापेमारी की है। यह कार्रवाई मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट के तहत की गई है। जिसमें संस्थान द्वारा छात्रों से वसूली गई फीस का कथित रूप से निजी फायदे और अन्य कंपनियों में निवेश किए जाने का आरोप है।

डाइनामाइट न्यूज़ के संवाददाता के अनुसार, मामला तब गरमाया जब जनवरी 2025 में FIITJEE के कई कोचिंग सेंटर बिना किसी पूर्व सूचना के अचानक बंद कर दिए गए। हजारों पैरेंट्स जिन्होंने पूरे साल की फीस एडवांस में दी थी, उन्होंने ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं। लगभग 12,000 छात्रों का भविष्य अधर में लटक गया है। इस पर कई अभिभावकों ने शिकायतें दर्ज कराई थीं।

आवास और दफ्तरों पर भी तलाशी ली

प्रवर्तन निदेशालय ने मुख्य आरोपी डीके गोयल के आवास और दफ्तरों पर भी तलाशी ली है। जांच एजेंसी के अनुसार संस्थान से एकत्र की गई रकम को नियमों के खिलाफ निजी उपयोग में लाया गया। अब ED इस बात की गहराई से जांच कर रही है कि पैसों का इस्तेमाल कहां और कैसे किया गया।

अभिभावकों में भारी नाराजगी

इस बीच अभिभावकों में भारी नाराजगी देखी जा रही है। उन्होंने आरोप लगाए हैं कि फीस वसूलने के बाद कोचिंग सेंटर को जानबूझकर बंद किया गया और अब उसी स्थान पर एक नया सेंटर फ्रेंचाइजी मॉडल के तहत खोल दिया गया है, जिसे लेकर लोगों में गुस्सा और अविश्वास भी बढ़ गया है।

Location :