हिंदी
वनटांगिया क्षेत्र के उच्च प्राथमिक विद्यालय में डाइनामाइट न्यूज की जनहित रिपोर्ट के बाद पढ़ाई शुरू हो गई। स्कूल के लंबे समय से बंद रहने के कारण बच्चों को अन्य गांवों में पढ़ाई करनी पड़ रही थी। प्रशासन ने कार्रवाई कर स्कूल संचालन में सुधार किया।
बंद पड़े उच्च प्राथमिक विद्यालय में पढाई शुरू
Maharajganj: जनहित से जुड़े मुद्दों पर लगातार रिपोर्टिंग करने वाले डाइनामाइट न्यूज ने हाल ही में तिनकोनिया वनटांगिया क्षेत्र के उच्च प्राथमिक विद्यालय में शिक्षा की स्थिति को उजागर किया। इसके बाद प्रशासन ने तुरंत कार्रवाई करते हुए बंद पड़े विद्यालय में पढ़ाई शुरू करवा दी।
डाइनामाइट न्यूज की टीम ने 9 नवंबर को लक्ष्मीपुर ब्लॉक के वनटांगिया क्षेत्र तिनकोनिया का दौरा किया। मौके पर उन्होंने देखा कि कई लाखों की लागत से बने उच्च प्राथमिक विद्यालय में न तो शिक्षक मौजूद थे और न ही बच्चे पढ़ाई कर रहे थे। स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि विद्यालय भवन के निर्माण को दो साल हो चुके थे, लेकिन आज तक इसे संचालन में नहीं लाया गया। इससे बच्चों को उच्च शिक्षा के लिए जंगल पार करके अन्य गांवों में जाना पड़ता था, जहां रास्ते में जंगली जानवरों का खतरा रहता था।
महराजगंज में जमीनी विवाद ने लिया खौफनाक मोड़, आधा दर्जन दबंगों पर FIR दर्ज; जानें क्या है पूरा मामला
डाइनामाइट न्यूज की रिपोर्ट प्रकाशित होने के बाद खंड शिक्षा अधिकारी पिंगल राणा ने बताया कि विद्यालय पर एक शिक्षक नियुक्त था, लेकिन हैंडपंप की कमी के कारण बच्चों की पढ़ाई नहीं हो पा रही थी। इसके बाद डाइनामाइट न्यूज के संवाददाता ने बीएसए रिद्धि पांडे को मामले से अवगत कराया। बीएसए ने तुरंत कारवाई करते हुए बीईओ से जानकारी ली और समस्या का समाधान किया।
महराजगंज जनहित से जुड़े मुद्दे पर डाइनामाइट न्यूज की खबर का बड़ा असर, बंद पड़े वनटांगिया के उच्च प्राथमिक विद्यालय में पढाई शुरू@DmMaharajganj #Maharajganj #dynamitenews pic.twitter.com/56aPVIISUB
— डाइनामाइट न्यूज़ हिंदी (@DNHindi) November 15, 2025
खबर के असर से 11 नवंबर से उच्च प्राथमिक विद्यालय में सफाई कराई गई और पढ़ाई शुरू हो गई। अब बच्चों को प्राथमिक शिक्षा के बाद उच्च शिक्षा भी अपने टोले में मिल सकेगी। स्थानीय लोगों ने बताया कि बच्चों की पढ़ाई शुरू होने से उनका सुरक्षित और नियमित शिक्षा तक पहुँच संभव हुआ है।
Crime News: महराजगंज कोर्ट में घमासान, वकील पर हमला; कोर्ट परिसर में मची अफरा-तफरी
वनटांगिया क्षेत्र में अभी भी शिक्षा व्यवस्था पूरी तरह विकसित नहीं है। शिक्षक की कमी, शिक्षा की जागरूकता, मिडडे मील योजना, स्कूल ड्रेस, बेंच और अन्य सुविधाओं की कमी अब भी विद्यमान है। स्थानीय लोगों और डाइनामाइट न्यूज की मांग है कि शासन इन मुद्दों का संज्ञान लेकर पूरी शिक्षा व्यवस्था को सुधारें ताकि वनटांगिया क्षेत्र के बच्चे भी समान अवसर और सुविधाएं पा सकें।