

मलयालम हिट फिल्म ‘लोका: चैप्टर 1-चंद्रा’ की ओटीटी रिलीज को लेकर अफवाहों का अंत हो गया। दुलकर सलमान ने साफ किया कि फिल्म अभी जियो हॉटस्टार पर नहीं आ रही। मेकर्स चाहते हैं कि दर्शक इसे बड़े पर्दे पर ही देखें।
लोका: चैप्टर 1-चंद्रा
Mumbai: मलयालम सिनेमा की इस साल की सबसे बड़ी हिट फिल्म ‘लोका: चैप्टर 1-चंद्रा’ ने दर्शकों के बीच जबरदस्त धूम मचाई है। फिल्म के रिलीज के बाद से ही सोशल मीडिया, फैन ग्रुप्स और सिनेमा प्रेमियों में एक ही सवाल चर्चा का विषय बना हुआ था आखिर यह फिल्म कब ओटीटी पर रिलीज होगी?
सोशल मीडिया पर यह अफवाह फैल गई थी कि फिल्म 26 सितंबर को जियो हॉटस्टार पर प्रीमियर होगी। इसके चलते कई फैंस ने वॉच पार्टियों की तैयारी भी शुरू कर दी थी। लेकिन ताजा अपडेट ने इन कयासों पर विराम लगा दिया।
डॉमिनिक अरुण निर्देशित इस फिल्म ने थिएटर में शानदार प्रदर्शन किया। भारत में फिल्म का नेट कलेक्शन लगभग 141 करोड़ रुपये के करीब पहुंच गया। फिल्म में कल्याणी प्रियदर्शन ने ‘चंद्रा’ के किरदार में अपनी दमदार एक्टिंग से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
‘लोका’ की कहानी बेंगलुरु के अंडरवर्ल्ड अवैध अंग तस्करी और फैंटेसी व यथार्थ के मिश्रण पर आधारित है। इसकी अनोखी कहानी और अंधेरे संसार में ले जाने वाली विजुअल स्टाइल ने इसे मलयालम सिनेमा की ऐतिहासिक फिल्मों में शामिल कर दिया।
21 सितंबर को फिल्म के निर्माता और अभिनेता दुलकर सलमान ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट डालकर सभी अफवाहों को खत्म कर दिया। उन्होंने लिखा, “लोका अभी ओटीटी पर नहीं आ रही है। अफवाहों पर ध्यान न दें, आधिकारिक घोषणा का इंतजार करें।”
इस पोस्ट के बाद फैंस को समझ आ गया कि फिल्म को डिजिटल प्लेटफॉर्म पर देखने के लिए अभी और इंतजार करना होगा।
फैंस की निराशा स्वाभाविक है, लेकिन फिल्म टीम का इरादा साफ है। मेकर्स चाहते हैं कि फिल्म का बड़ा पर्दा अनुभव जारी रहे। अभी भी सिनेमाघरों में ‘लोका’ अच्छी कमाई कर रही है, इसलिए इसे जल्दबाजी में ओटीटी पर नहीं लाया जाएगा।
हालांकि ‘लोका’ की डिजिटल रिलीज में देरी हो रही है, मलयालम फिल्मों के चाहने वालों के लिए खुशखबरी है। इस हफ्ते मोहनलाल की ‘हृदयपूर्वम’ और आसिफ अली की ‘सर्कीत’ ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो रही हैं। इससे दर्शकों की वॉचलिस्ट खाली नहीं रहेगी।