ग्रेटर नोएडा की इस यूनिवर्सिटी में चल रही गंदी वाली पार्टी, वीडियो वायरल के बाद मचा हड़कंप

जिले की एक नामी यूनिवर्सिटी में ऐसा धंधा चल रहा है, जिसने सबको हैरान कर दिया। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: Mayank Tawer
Updated : 19 June 2025, 2:53 PM IST
google-preferred

ग्रेटर नोएडा: जिले में स्थित गौतमबुद्ध यूनिवर्सिटी के हॉस्टल में छात्रों द्वारा गांजा और शराब के नशे में पार्टी करते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो सामने आने के बाद विश्वविद्यालय प्रशासन और स्थानीय पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और वायरल वीडियो की सत्यता की पुष्टि की जा रही है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार, यह वीडियो इकोटेक-1 थाना क्षेत्र की गौतमबुद्ध यूनिवर्सिटी का बताया जा रहा है। जिसमें कुछ छात्र कमरे के भीतर न केवल खुलेआम शराब पीते और गांजा पीते नजर आ रहे हैं, बल्कि पार्टी के दौरान शोरगुल और अश्लीलता भी देखी जा सकती है। वीडियो में छात्र खुद को यूनिवर्सिटी के हॉस्टल में बता रहे हैं।

हॉस्टल में नशीले पदार्थों की मौजूदगी पर सवाल

सबसे बड़ी चिंता की बात यह है कि प्रतिबंधित नशीले पदार्थ और शराब यूनिवर्सिटी के हॉस्टल परिसर तक कैसे पहुंच रही है। विश्वविद्यालय परिसर में सुरक्षा व्यवस्था और निगरानी तंत्र पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं। छात्रों के लिए निर्धारित अनुशासनात्मक नियमों की खुलेआम धज्जियां उड़ती दिख रही हैं।

पहले भी वायरल हुए ऐसे वीडियो

विश्वविद्यालय के कुछ छात्रों ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि इस तरह की गतिविधियां पहले भी होती रही हैं, लेकिन पहली बार इसका वीडियो सार्वजनिक हुआ है। छात्रों में से कुछ का कहना है कि हॉस्टल के सुरक्षा गार्ड या कुछ बाहरी लोग इन अवैध सामग्रियों की आपूर्ति में शामिल हो सकते हैं।

अब होगा एक्शन

सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद इकोटेक-1 थाना पुलिस ने संज्ञान लिया है। थाना प्रभारी ने बताया कि वीडियो की जांच की जा रही है और इसमें नजर आ रहे छात्रों की पहचान की जा रही है। विश्वविद्यालय प्रशासन से भी संपर्क किया गया है और जांच में सहयोग मांगा गया है।

Location : 
  • Greater Noida

Published : 
  • 19 June 2025, 2:53 PM IST