रायबरेली की डीएम ने कहा-जनपद की रैंकिंग में सुधार लाए अधिकारी, रैंकिंग खराब होने पर होगी कार्रवाई

रायबरेली की डीएम ने जनपद की रैंकिंग में सुधार लाए जाने के लिये अधिकारियों को निर्देश दिए हैं। प्रतिनिधियों को निर्देशित किया कि निर्माण कार्यों को समय से और गुणवत्तापरक पूर्ण किया जाए।

Post Published By: Rohit Goyal
Updated : 30 June 2025, 8:50 PM IST
google-preferred

Raebareli: रायबरेली के हर पात्र व्यक्ति को सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए जिलाधिकारी हर्षिता माथुर की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में सीएम डैशबोर्ड के अंतर्गत विकास एवं निर्माण कार्यों सहित संचालित योजनाओं की प्रगति की समीक्षा बैठक संपन्न हुई।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता की जानकारी के अनुसार जिलाधिकारी ने विभागीय अधिकारियों व कार्यदायी संस्था के प्रतिनिधियों को निर्देशित किया कि निर्माण कार्यों को समय से और गुणवत्तापरक पूर्ण किया जाए। जिलाधिकारी ने सीएम डैशबोर्ड में जिन विभागों की रैंकिंग ठीक नहीं है,नाराजगी व्यक्त करते हुए निर्देश दिया कि अपने कार्यों की प्रगति में सुधार लाए, जिन विभागीय अधिकारियों द्वारा अपने कार्यों की प्रगति में संतोषजनक सुधार नहीं किया जाएगा, उनकी जवाबदेही सुनिश्चित की जाएगी।

जल जीवन मिशन के अंतर्गत कराए जा रहे कार्यों की प्रगति भी संतोषजनक न होने पर निर्देशित किया गया कि समयबद्ध कार्यों को गुणवत्ता व मानक के अनुरूप पूर्ण कराया जाए। छात्रवृति व फैमिली आईडी की समीक्षा करते हुए निर्देश दिया कि लक्ष्य के सापेक्ष शतप्रतिशत कार्यवाही सुनिश्चित कराया जाए। जिलाधिकारी ने कहा कि सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ प्रत्येक पात्र व्यक्ति को दिलाया दिलाया जाए।

बैठक में अपर जिलाधिकारी (वि/रा) अमृता सिंह,मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ नवीन चंद्रा,जिला विकास अधिकारी अरुण कुमार,पीडी सतीश प्रसाद मिश्रा सहित अन्य संबंधित विभागों के जनपद स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहें।

सीएम डैशबोर्ड पर रायबरेली की रैंकिंग 22वी हैं। विद्युत, जल निगम और पशुपालन विभाग के प्रदर्शन के कारण जिले की रैंकिंग में सुधार नहीं हो पा रहा है। जल जीवन मिशन में जल निगम का प्रदर्शन भी खराब रहा है, जिसके कारण विभाग 53वें स्थान पर है।

सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं, परियोजनाओं तथा सेवाओं के बेहतर क्रियान्वयन के लिए शासन ने अप्रैल माह के लिए सीएम डैशबोर्ड की रैंकिंग जारी की है, जिसमें 10 में से 9.63 अंक हासिल कर महाराजगंज जिला प्रदेश में पहले नंबर पर आया ।

9.35 अंक हासिल कर अयोध्या दूसरे तथा 9.31 अंक हासिल करते हुए मऊ ने तीसरा स्थान हासिल किया है। वहीं, कुल 8.15 अंक हासिल करने के कारण बदायूं रैंकिंग में सबसे पीछे है।

Location : 

Published :