रायबरेली: महराजगंज तहसील परिसर में गुरुवार के दिन अधिवक्ताओं और पुलिस के बीच विवाद हो गया। मामला जमीन के दान पत्र को लेकर शुरू हुआ। भगौती प्रजापति अपनी जमीन अपने दोनों बेटों कन्हैयालाल और रामकुमार को दान पत्र लिखाने अधिवक्ता मनीष तिवारी की सीट पर आए थे। दोनों भाइयों के बीच जमीन के बंटवारे को लेकर विवाद शुरू हो गया। तहसील में तैनात गार्ड ने इसकी सूचना पुलिस को दी। कोतवाली से हल्का दरोगा दिनेश गोस्वामी सिपाही के साथ मौके पर पहुंचे। दरोगा ने कन्हैयालाल के बेटे शिवम प्रजापति को कोतवाली ले जाने का प्रयास किया।
दरोगा के खिलाफ नारेबाजी शुरू
अधिवक्ता मनीष तिवारी ने इस पर आपत्ति जताई। उन्होंने कहा कि अधिवक्ता की सीट से किसी को इस तरह नहीं ले जा सकते। इस बात को लेकर दरोगा और अधिवक्ता के बीच बहस हुई। अन्य अधिवक्ता भी वहां एकत्र हो गए। स्थिति को देखते हुए दरोगा दिनेश गोस्वामी सिपाही के साथ कोतवाली लौट गए। आक्रोशित अधिवक्ताओं ने तहसील परिसर में दरोगा के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी। एसडीएम गौतम सिंह के हस्तक्षेप से मामला शांत हुआ। दरोगा दिनेश गोस्वामी का कहना है कि वे गार्ड की सूचना पर मौके पर गए थे और विवाद की स्थिति देख वापस लौट आए।
Raebareli News: पीड़ितों से मिला सपा प्रतिनिधि मंडल, समस्याओं को लेकर ज्ञापन दिया
बाइक सवार की लापरवाही से 70 वर्षीय बुजुर्ग घायल
वहीं महराजगंज कोतवाली क्षेत्र में एक बाइक सवार की लापरवाही से 70 वर्षीय बुजुर्ग घायल हो गए। घटना कैर चौराहे पर हुई जिसपर आज मुकदमा दर्ज किया गया है। घायल बुजुर्ग की पहचान शीतलादीन के रूप में हुई है। वह कटरा मजरे कैर गांव के रहने वाले हैं। घटना के समय वह किसी घरेलू काम से चौराहे पर आए थे। आरोपी निर्भय यादव, जो गढ़ी मजरे जिहवा गांव का निवासी है, बिना नंबर की काली स्पलेंडर प्लस बाइक चला रहा था। उसने बुजुर्ग को जोरदार टक्कर मार दी।
पुलिस घटना की जांच में जुटी
घायल शीतलादीन को पहले सीएचसी ले जाया गया। वहां प्राथमिक उपचार के बाद उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। वर्तमान में उनका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है।घटना के बाद घायल बुजुर्ग के बेटे लक्ष्मीनारायन की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। कोतवाल जगदीश यादव के अनुसार पुलिस घटना की जांच कर रही है।