हिंदी
खजनी तहसील में विकास को मिली रप्तार : इंटरलॉकिंग, आरसीसी सड़क, खेल मैदान और आधुनिक सुविधाओं से बदलेगा प्रशासनिक परिसर,पढिए पूरी खबर
Symbolic Photo
Gorakhpur: कभी अव्यवस्था, कीचड़ और बुनियादी सुविधाओं की कमी के लिए बदनाम रही खजनी तहसील अब बदलाव की गिरफ्त में है। प्रशासन ने वर्षों से जमी लापरवाही पर सीधा वार करते हुए विकास का ऐसा एक्शन शुरू किया है, जिससे पूरे तहसील परिसर की तस्वीर बदलती नजर आ रही है। यह बदलाव सिर्फ ईंट-पत्थर तक सीमित नहीं है, बल्कि सिस्टम को दुरुस्त करने की कोशिश भी साफ दिखाई दे रही है।
तहसील परिसर में तेज हुआ विकास कार्य
गोरखपुर जिले की खजनी तहसील में चौमुखी विकास को लेकर प्रशासन ने ठोस और निर्णायक कदम उठाए हैं। तहसील परिसर में इंटरलॉकिंग का काम पूरी रफ्तार से चल रहा है, जबकि आरसीसी सड़क का निर्माण पहले ही पूरा किया जा चुका है। इससे अधिवक्ताओं, कर्मचारियों और वादकारियों को रोजमर्रा की आवाजाही में बड़ी राहत मिलने वाली है। बरसात के मौसम में जलभराव और कीचड़ से जूझने वाले लोगों के लिए यह किसी बड़ी राहत से कम नहीं है।
स्वच्छता और सौंदर्यीकरण पर खास जोर
विकास कार्यों के साथ-साथ परिसर को साफ-सुथरा और आकर्षक बनाने की दिशा में भी काम किया जा रहा है। इंटरलॉकिंग के साथ वृक्षारोपण के निर्देश दिए गए हैं, जिससे हरियाली बढ़ेगी और माहौल बेहतर होगा। तहसील परिसर में मौजूद शौचालयों के निर्माण और मरम्मत के आदेश भी जारी किए गए हैं, ताकि आम लोगों को सम्मानजनक और सुरक्षित सुविधाएं मिल सकें।
खेल और सुविधाओं में भी नया अध्याय
अधिवक्ताओं की पुरानी मांग को देखते हुए वॉलीबॉल खेल मैदान के लिए जगह चिन्हित कर उसे पूरा कराने की प्रक्रिया भी पूरी कर ली गई है। इससे काम के दबाव के बीच कर्मचारियों और अधिवक्ताओं को तनाव से राहत मिलेगी। इसके अलावा तहसील परिसर में नई कैंटीन और साइकिल स्टैंड का निर्माण भी तेजी से किया जा रहा है।
प्रशासन का दावा और लोगों की उम्मीद
एसडीएम खजनी राजेश प्रताप सिंह के मुताबिक जनप्रतिनिधियों और अधिवक्ताओं के सहयोग से विकास योजनाओं को जमीन पर उतारा जा रहा है। आने वाले दिनों में खजनी तहसील को आधुनिक सुविधाओं से लैस आदर्श तहसील के रूप में विकसित करने का लक्ष्य है। स्थानीय लोग और अधिवक्ता इस बदलाव को लेकर उत्साहित हैं और खजनी ब्लॉक प्रमुख अंशु सिंह के योगदान को भी अहम माना जा रहा है।