देवरिया में तेज रफ्तार का कहर: दो युवकों की दर्दनाक मौत, परिवारों में मातम

सोमवार को तेज रफ्तार के कहर ने दो युवकों की जिंदगी छीन ली। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: Nidhi Kushwaha
Updated : 27 May 2025, 10:28 AM IST
google-preferred

देवरिया: उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले में तेज रफ्तार का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। जिले में सोमवार को इसी तेज रफ्तार के कहर ने दो युवकों की जिंदगी छीन ली। दरअसल, लार-पिंडी मार्ग पर कोहरा गांव के समीप हुई इस दर्दनाक घटना ने दो परिवारों की खुशियों को पलभर में गम में बदल दिया। इस घटना ने न केवल परिवारों को, बल्कि पूरे गांव को गहरे शोक में डुबो दिया है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, बनकटा थाना क्षेत्र के ग्राम कोठा निवासी अर्जुन कुमार (28 वर्ष) और सोनू (24 वर्ष) सोमवार दोपहर बाद एक ही मोटरसाइकिल पर सवार होकर लार-पिंडी मार्ग से जा रहे थे। जानकारी के अनुसार, अर्जुन अपनी बहन की शादी का कलेवा लेकर जा रहा था, जो 22 मई को संपन्न हुई थी।

बताया जा रहा है कि जब दोनों युवक मोटरसाइकिल से जा रहे थे, तभी रास्ते में कोहरा गांव के पास उनकी बाइक अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस हादसे में दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने तत्काल उन्हें नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उनकी हालत को देखते हुए चिकित्सकों ने उन्हें महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कॉलेज, देवरिया रेफर कर दिया।

गंभीर चोटों के कारण दोनों ने तोड़ा दम

वहीं मेडिकल कॉलेज में चिकित्सकों ने दोनों की जान बचाने की पूरी कोशिश की, लेकिन गंभीर चोटों के कारण अर्जुन और सोनू दोनों ने दम तोड़ दिया। इस दुखद खबर ने उनके परिवारों को गहरे सदमे में डाल दिया। बताया जा रहा है कि अर्जुन की शादी हो चुकी थी। दोनों की असमय मृत्यु ने परिवार वालों को पूरी तरह तोड़ दिया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है और गांव में शोक की लहर फैल गई है।

पुलिस कर रही मामले की जांच

फिलहाल, पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है और हादसे के कारणों का पता लगाने की कोशिश कर रही है। ग्रामीणों का कहना है कि इस मार्ग पर अक्सर दुर्घटनाएं होती हैं और सड़क सुरक्षा को लेकर प्रशासन को और सख्त कदम उठाने चाहिए। इस घटना में दोनों युवकों की असमय मृत्यु ने सभी को गहरे दुख में डुबो दिया है।

Location : 

Published :