

दो अलग-अलग दर्दनाक हादसों ने दो परिवारों को गहरे शोक में डुबो दिया। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट
ऋतिक गौड़ ( फाइल फोटो )
देवरिया: जनपद में रविवार को दो अलग-अलग दर्दनाक हादसों ने दो परिवारों को गहरे शोक में डुबो दिया। खुखंदू थाना क्षेत्र में एक किशोर की खेत की जुताई के दौरान रोटावेटर की चपेट में आने से मौत हो गई, वहीं भटनी थाना क्षेत्र में आकाशीय बिजली गिरने से एक महिला की जान चली गई। दोनों घटनाओं के बाद संबंधित गांवों में शोक का माहौल है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता से मिली जानकारी के मुताबिक पहली घटना खुखंदू थाना क्षेत्र के नरंगा गांव की है। यहां के निवासी ऋतिक गौड़ (16 वर्ष) पुत्र मंटू गौड़ रविवार दोपहर खेत में ट्रैक्टर से जुताई करा रहे थे। ऋतिक ट्रैक्टर पर बैठा हुआ था, तभी असंतुलित होकर वह नीचे गिर गया और पीछे लगे रोटावेटर की चपेट में आ गया। घटना होते ही मौके पर मौजूद लोगों और परिजनों ने गंभीर हालत में उसे देवरिया मेडिकल कॉलेज पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
मासूम ऋतिक की दर्दनाक मौत से गांव में मातम छा गया है। परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है। सूचना मिलने पर खुखंदू पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
वहीं दूसरी घटना भटनी थाना क्षेत्र के रायबारी गांव में हुई। यहां की रहने वाली मुन्नी देवी (52 वर्ष) पत्नी रामप्यारे यादव रविवार दोपहर करीब तीन बजे घर से सामान लेने निकली थीं। इसी दौरान अचानक मौसम बिगड़ने लगा और तेज गरज के साथ आकाशीय बिजली गिरी, जिसकी चपेट में आकर मुन्नी देवी की मौके पर ही मौत हो गई।
घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के लोग घटनास्थल पर पहुंचे और पुलिस को सूचित किया। भटनी थाना पुलिस ने भी शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है। दोनों घटनाओं ने जिले को शोक में डुबो दिया है। एक ओर जहां खेत में मेहनत करते किशोर की असमय मौत से गांव में गम का माहौल है, वहीं दूसरी ओर अचानक मौसम की मार ने एक परिवार की खुशियां छीन लीं। पुलिस ने इन दोनों मामलों में रिपोर्ट दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।