

देवरिया में रुद्रपुर-करहकोल मार्ग पर बाइक भिड़ंत में 15 वर्षीय युवक की दर्दनाक मौत हो गई। हेल्मेट न पहनने और तेज रफ्तार के कारण यह हादसा हुआ। वहीं एक दूसरा युवक भी हादसे में घायल है और उसका इलाज जारी है।
मृतक साहिल यादव (फाइल फोटो)
Deoria: उत्तर प्रदेश के देवरिया जनपद में सड़क हादसों का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है। गुरुवार की दोपहर रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र के रुद्रपुर-करहकोल मार्ग पर गोनाहसूरत पूरा के पास एक दर्दनाक हादसे ने पूरे गांव को शोक में डुबो दिया। इस हादसे में 15 वर्षीय किशोर साहिल यादव की जान चली गई, जबकि उनका दोस्त इंद्रजीत यादव गंभीर रूप से घायल हो गया।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, साहिल यादव रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र के सिलहटा गांव के निवासी और राजेश यादव का पुत्र था, जो कि हाईस्कूल का छात्र था। गुरुवार को वह अपने दोस्त इंद्रजीत यादव के साथ बाइक पर स्कूल के लिए निकला था, लेकिन स्कूल न जाकर वो घर की ओर लौट रहे थे। रास्ते में, गोनाहसूरत पूरा के मुख्य मोड़ पर उनकी बाइक की एक अन्य बाइक से जोरदार भिड़ंत हो गई। इस हादसे में साहिल गंभीर रूप से घायल हो गया, जबकि इंद्रजीत को भी चोटें आईं। दोनों को तुरंत स्थानीय लोगों ने महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कॉलेज, देवरिया पहुंचाया।
मेडिकल कॉलेज में साहिल की हालत गंभीर होने के कारण चिकित्सकों ने उन्हें बीआरडी मेडिकल कॉलेज, गोरखपुर रेफर कर दिया। दुर्भाग्यवश, रास्ते में ही साहिल ने दम तोड़ दिया। इस खबर ने उसके परिवार और गांव में कोहराम मचा दिया। साहिल के परिवार में उसकी बड़ी बहन, दो छोटे भाई और एक छोटी बहन हैं। साहिल अपने परिवार में दूसरे नंबर का था और उसकी मौत ने परिजनों को गहरे सदमे में डाल दिया।
हादसे का एक प्रमुख कारण साहिल का हेल्मेट न पहनना बताया जा रहा है। विशेषज्ञों का मानना है कि अगर साहिल ने हेल्मेट पहना होता, तो शायद उनकी जान बच सकती थी। इंद्रजीत यादव का इलाज अभी महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कॉलेज में चल रहा है और उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है।
पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू कर दी है और हादसे के कारणों का पता लगाने का प्रयास कर रही है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से सड़कों पर गति नियंत्रण और सुरक्षा उपायों को और सख्त करने की मांग की है।