Deoria News: देवरिया में तेज हवाओं और मूसलाधार बारिश ने मचाई तबाही, जनजीवन हुआ अस्त-व्यस्त

देवरिया में तेज हवाओं और मूसलाधार बारिश के कारण जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है। सड़कों पर जलभराव और पेड़ गिरने से लोगों को आने-जाने में कठिनाई हो रही है। बिजली भी गुल हो गई है, जिससे हालात और खराब हो गए हैं।

Post Published By: Poonam Rajput
Updated : 4 October 2025, 3:28 PM IST
google-preferred

Deoria: देवरिया जिले में बीती रात से तेज हवाओं के साथ मूसलाधार बारिश ने जनजीवन बुरी तरह प्रभावित कर दिया है। जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में भारी बारिश के कारण सड़कों पर जलभराव हुआ है, जिससे आम लोगों को आने-जाने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

मरीजों व डॉक्टरों की मुश्किलें बढ़ीं

लार थाने के सीएचसी परिसर के अंदर बने सरकारी भवनों से लेकर अस्पताल के अंदर भी पानी भर गया है। मरीजों को अस्पताल में आने-जाने और इलाज कराने में काफी परेशानी हो रही है। डॉक्टरों और स्टाफ को भी पानी से बचाने के लिए काफी मेहनत करनी पड़ रही है।

देवरिया में तेज रफ्तार का कहर, दो युवकों की दर्दनाक मौत; सड़क हादसे से गांव में मातम

बिजली की समस्या ने बढ़ाई मुसीबत

तेज हवाओं के कारण जिले के कई इलाकों में बिजली के खंभे उखड़ गए और तार टूट गए, जिससे बिजली आपूर्ति बाधित हो गई है। बिजली गुल होने के कारण कई इलाकों में अंधेरा छा गया और जनता को अन्य परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

सड़कों पर जलभराव और पेड़ों का गिरना

शहर के प्रमुख रास्तों पर लगभग दो फीट पानी भर गया है, जिससे पैदल चलने वाले राहगीरों को भारी दिक्कत हो रही है। तेज हवा के कारण कई पेड़ सड़कों पर गिर गए हैं, जिससे यातायात व्यवस्था बाधित हो गई है। देवरिया शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों तक के रास्ते प्रभावित हुए हैं।

देवरिया में तेज रफ्तार का कहर, दो युवकों की दर्दनाक मौत; सड़क हादसे से गांव में मातम

नगर पालिका की नालियों की सफाई पर सवाल

मूसलाधार बारिश के कारण पूरे शहर में जलभराव देखा गया है, जो नगर पालिका की समय पर नालियों की सफाई न होने का परिणाम है। जलभराव से नगर की प्रशासनिक व्यवस्था की पोल खुल गई है।

स्कूल-कॉलेज बंद, प्रशासन भी सक्रिय

भारी बारिश के कारण जिले के सरकारी और गैर सरकारी स्कूल-कॉलेज बंद रहेंगे। इसके साथ ही देवरिया कलेक्ट्रेट और दीवानी कचहरी भी जलभराव से प्रभावित हैं। जिला प्रशासन ने विभिन्न मूर्तियों के विसर्जन को व्यवस्थित तरीके से कराने के लिए भी पूरी तैयारी कर रखी है।

सरयू में नहाने गए थे दोस्त, मौत ने गले लगा लिया, जानें देवरिया का सनसनीखेज मामला

मूसलाधार बारिश का व्यापक असर

यह मूसलाधार बारिश पूरे देवरिया जिले में कई विभागों के कार्यों को प्रभावित कर रही है। सड़कों, बिजली, प्रशासनिक कार्यालयों सहित जनजीवन के हर क्षेत्र में इसकी मार महसूस की जा रही है। ऐसे में प्रशासन और नागरिकों दोनों को सतर्क रहना आवश्यक हो गया है।

Location : 
  • Deoria

Published : 
  • 4 October 2025, 3:28 PM IST