

पिछले 18 घंटों में तीन अलग-अलग हादसों में तीन लोगों की जान चली गई। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
मृतकों की फाइल फोटो
देवरिया: देवरिया जनपद में सड़क दुर्घटनाओं का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। पिछले 18 घंटों में तीन अलग-अलग हादसों में तीन लोगों की जान चली गई, जिससे पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है। तेज रफ्तार और लापरवाही ने एक बार फिर मासूम जिंदगियों को लील लिया और पीड़ित परिवार सदमे में डूब गए हैं।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, पहली घटना शुक्रवार की सुबह सदर कोतवाली क्षेत्र के परसिया भंडारी गांव के पास घाट के समीप हुई। यहां साइकिल सवार दीनानाथ प्रसाद (50 वर्ष) को एक तेज रफ्तार वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी। गंभीर रूप से घायल दीनानाथ को तुरंत महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, लेकिन चिकित्सकों के तमाम प्रयासों के बावजूद उनकी जान नहीं बच सकी। दीनानाथ मजदूरी करके अपने परिवार का भरण-पोषण करते थे। उनके पीछे पत्नी बिंदू और चार बच्चे छूट गए हैं। परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है और गांव में मातम का माहौल है। इस हादसे ने एक बार फिर सड़क सुरक्षा पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
कमांडर जीप ने बाइक को मारी टक्कर
वहीं दूसरी दुखद घटना बरहज-सोनुघाट मार्ग पर भलुअनी नगर पंचायत के गांधी नगर में शुक्रवार सुबह हुई। यहां पेट्रोल पंप के सामने बाइक सवार राहुल उर्फ पप्पू मद्धेशिया (28 वर्ष) को एक कमांडर जीप ने टक्कर मार दी। राहुल पेट्रोल पंप से पेट्रोल भरवाकर बाहर निकल रहे थे, तभी यह हादसा हुआ। उन्हें तत्काल महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, लेकिन इलाज के दौरान उनकी भी मृत्यु हो गई। राहुल के पिता भोला मद्धेशिया का पहले ही निधन हो चुका है और अब परिवार ने अपना एक और सदस्य खो दिया। इस घटना ने स्थानीय लोगों में आक्रोश पैदा कर दिया है।
अज्ञात वाहन की टक्कर से हुई मौत
जबकि, तीसरी घटना गुरुवार रात गौरीबाजार-रुद्रपुर मार्ग पर वेलकुंडा गांव के पास हुई। रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र के निवासी चंद्रशेखर यादव (61 वर्ष) रात में भोजन करने के बाद एक स्कूल में सोने जा रहे थे। स्कूल के पास ही एक अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए। आसपास के लोगों ने उन्हें तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गौरीबाजार पहुंचाया, लेकिन चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इस हादसे के बाद चंद्रशेखर के परिवार में कोहराम मच गया और परिजन छाती पीटकर रोने लगे। पुलिस ने सभी मामलों में जांच शुरू कर दी है और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन दिया है।