

रेलवे पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए के चोरी के सामान के साथ फिटर को गिरफ्तार किया हैं। सी आई बी एवं रेलवे सुरक्षा बल भटनी द्वारा त्योहारों के मौसम में ट्रेनो मे संदिग्धो एवं अपराधों की रोकधाम व धरपकड़ अभियान में पुलिस को एक व्यक्ति संदिग्धावस्था मे एक बैग व बोरे के साथ पकड़ा गया।
चोरी के सामान के साथ गिरफ्तार आरोपी
Deoria: देवरिया में रेलवे पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए के चोरी के सामान के साथ फिटर को गिरफ्तार किया हैं। सी आई बी एवं रेलवे सुरक्षा बल भटनी द्वारा त्योहारों के मौसम में ट्रेनो मे संदिग्धो एवं अपराधों की रोकधाम व धरपकड़ अभियान में पुलिस को एक व्यक्ति संदिग्धावस्था मे एक बैग व बोरे के साथ पकड़ा गया।
जांच के दौरान रेलवे के मैकेनिक विभाग मे अप्रेंटिस मे फिटर के पद पर तैनात कर्मचारी निकला। बोरे व बैग में रखा सामान रेलवे का निकला। ट्रेन में अपराधियों के निगरानी के दौरान ट्रेन संख्या -15204मे नूनखार-भटनी रेलवे स्टेशन के बीच मे एक डिब्बे में एक व्यक्ति एक बैग व एक बोरे के साथ संदिग्ध हालत में बैठा था। पूछताछ करने पर अपना अपना नाम राधव कुमार चौधरी पुत्र बलराम चौधरी निवासी ग्राम मकनपुर थाना चेतिया बरियारपुर जिला बेगुसराय बिहार बताया।
लखनऊ मे पूर्वोत्तर रेलवे के मैकेनिकल विभाग में अप्रेन्टिस फिटर के पद पर कार्यरत है। बैग बोरा खोल कर जांच किया गया तो उसमे ए सी कोच के रेलवे के मार्का लगे छह चादर छह तकिया का खोल बरामद किया गया। जिसमें तीन पर रेलवे का मार्का तीन एन ई आर का मार्का लगा कम्बल 9 सफेद चादय रेलवे के लगे 5 सफेद तौलिया, आठ कूड़ा रखने वाला प्लास्टिक कागार्वेज बैग बरामद हुआ जिसकी कीमत पांच हजार रुपया बताया है।
गिरफ्तार करने वाली टीम मे सी आई बी उपनिरीक्षक अरविंद कुमार यादव सहायक उपनिरीक्षक अवनीश कुमार राय आरक्षी अनुराग प्रतापसिंह आर पी एफ पोस्ट भटनी आरक्षी प्रवीण कुमार मिश्र एवं रत्नाकर राय शामिल रहे ।
पकडे गये व्यक्ति के विरुद्ध रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट भटनी पर अपराध संख्या-01/25 यूर एस/धारा -3रेल सम्पत्ति अधिनियम के अन्तर्गत मुकदमा दर्ज कर रेलवे मजिस्ट्रेट वाराणसी के समक्ष प्रस्तुत किया गया ।जहां से उसे वाराणसी जेल भेज दिया गया ।