

यूपी के देवरिया से दिल दहला देने वाली खबर सामने आ रही है, मईल थाना क्षेत्र के बगहीं गांव में दो मासूमों की पोखरी में डूबने से मौत हो गई। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी खबर
प्रतीकात्मक छवि (फाटो सोर्स- इंटरनेट)
देवरिया: मईल थाना क्षेत्र के बगहीं गांव से एक बेहद दुखद खबर सामने आई है, जिसने पूरे इलाके को शोक में डुबो दिया है। मंगलवार की दोपहर को नरियांव गांव निवासी रीना यादव के दो मासूम पुत्र अनुराग (7 वर्ष) और अंकित (6 वर्ष) पोखरी में डूब गए, जिससे दोनों बच्चों की मौत हो गई। यह घटना मां के लिए जिंदगी की सबसे बड़ी त्रासदी बन गई है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, रीना यादव कुछ दिन पहले अपने मायके आई थी। मंगलवार की दोपहर वे दोनों बच्चे अपने मामा के यहां बनी पोखरी में नहाने चले गए। कुछ समय बाद जब बच्चे वापस नहीं लौटे तो मां ने उन्हें खोजना शुरू किया। खोजबीन के दौरान लोगों ने बच्चों के शव पानी में तैरते हुए देख पुलिस को सूचना दी।
मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों बच्चों को पानी से बाहर निकाला और स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। इस खबर से पूरा गांव स्तब्ध रह गया। बच्चों की मौत की सूचना मिलते ही इलाके में शोक की लहर फैल गई। मां रीना का आंचल अपने कलेजे के टुकड़ों के साथ हमेशा के लिए सूना हो गया।
प्रतीकात्मक छवि (फाटो सोर्स- इंटरनेट)
घटना की सूचना मिलते ही गांव के लोग मौके पर जुट गए। बच्चों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। इस घटना ने पूरे गांव के लोगों के दिलों को झकझोर कर रख दिया है। लोगों का कहना है कि इतनी मासूम जानों का चले जाना अत्यंत पीड़ादायक है।
स्थानीय लोग रीना यादव के परिवार के साथ अपनी संवेदनाएं व्यक्त कर रहे हैं। कई लोग अपनी आंखों में आंसू लेकर बच्चों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना कर रहे हैं। बच्चों की मां की चीख सुन हर कोई भावुक हो उठा। पुलिस ने बताया कि मामले की जांच जारी है।
जनपद के रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत भभौली गांव में सोमवार को एक नवनिर्मित वाटरपार्क की दीवार अचानक गिर गई। इस हादसे में एक 13 वर्षीय बालक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई थी, जबकि एक अन्य किशोर गंभीर रूप से घायल हो गया था। यह हादसा उस समय हुआ था जब वाटरपार्क का उद्घाटन होना था और पानी भरने के बाद कुछ बच्चे उसमें नहा रहे थे।