

देवरिया जनपद के बरहज क्षेत्र में सरयू नदी पर बनाए जा रहे पीपा पुल के निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
निरीक्षण करने पहुंची डीएम दिव्या मित्तल
देवरिया: जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने शुक्रवार को देवरिया जनपद के बरहज क्षेत्र में सरयू नदी पर बनाए जा रहे पीपा पुल के निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। उन्होंने मौके पर पहुंचकर निर्माण की धीमी रफ्तार पर गहरी नाराजगी जताई और संबंधित अधिकारियों को तीन दिन के भीतर कार्य पूर्ण करने के कड़े निर्देश दिए।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, निरीक्षण के दौरान जब अधिकारियों ने निर्माण में हो रही देरी के कारण गिनाए, जिनमें तकनीकी अड़चनें और जलस्तर में वृद्धि प्रमुख रहीं। इसे लेकर, जिलाधिकारी ने स्पष्ट कहा कि जनता को असुविधा न हो, इसके लिए हर समस्या का तत्काल समाधान आवश्यक है। उन्होंने अधिकारियों को आदेश दिया कि तीन दिनों में पुल चालू कर दिया जाए, ताकि स्थानीय निवासियों के लिए आवागमन फिर से सुगम हो सके।
घाघरा नदी पर मोहन सेतु का भी लिया जायजा
बरहज निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने परसिया देवार और बरहज के बीच स्थित ‘मोहन सेतु’ का भी जायजा लिया। यह सेतु घाघरा नदी पर बना है और क्षेत्र के लिए एक महत्वपूर्ण संपर्क मार्ग है। निरीक्षण में यह पाया गया कि परसिया देवार की ओर अप्रोच मार्ग का हिस्सा नदी की धारा में आए तेज कटाव के कारण पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है। जबकि बरहज की ओर का अप्रोच कार्य पूर्ण किया जा चुका है।
IIT रुड़की से कराया गया ‘मॉडर्न स्टडी’
बता दें कि इस गंभीर स्थिति को देखते हुए सेतु निर्माण की तकनीकी जांच के लिए IIT रुड़की से एक 'मॉडर्न स्टडी' कराई गई है, जिसकी रिपोर्ट जल्द आने की संभावना है। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि रिपोर्ट प्राप्त होते ही संशोधित एस्टीमेट शासन को शीघ्र भेजा जाए ताकि निर्माण कार्य दोबारा सुचारू रूप से प्रारंभ किया जा सके। उन्होंने यह भी कहा कि अब जब दोनों विभागों के बीच समन्वय स्थापित हो गया है, तो युद्धस्तर पर कार्य किया जाए और पुल का निर्माण जल्द से जल्द पूरा हो।
स्थानीय जनता को जल्द राहत मिलने की उम्मीद
गौरतलब है कि बरहज क्षेत्र में सरयू और घाघरा जैसी नदियों के किनारे बसे गांवों के लोग अक्सर जलस्तर में वृद्धि और पुलों की अनुपलब्धता के कारण भारी आवागमन संकट का सामना करते हैं। जिलाधिकारी के इस दौरे और स्पष्ट निर्देशों से यह उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही पीपा पुल और मोहन सेतु का कार्य तेज़ी से आगे बढ़ेगा, जिससे क्षेत्रीय लोगों को राहत मिलेगी।