Deoria News: स्कूल वैन संचालन पर जिलाधिकारी सख्त, मानक के विरुद्ध वाहन चलाने पर होगी सख्त कार्रवाई

जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने गुरुवार को जिले के विभिन्न विद्यालयों के प्रबंधकों के साथ बैठक कर स्कूल वैन एवं बच्चों को ले जाने वाले वाहनों की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देने के निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट कहा कि “स्कूल बच्चों के वाहन और सेफ्टी जिम्मेदारी” विद्यालय प्रबंधन की है और इसमें किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

Post Published By: Rohit Goyal
Updated : 28 August 2025, 7:23 PM IST
google-preferred

Deoria: देवरिया की जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने गुरुवार को जिले के विभिन्न विद्यालयों के प्रबंधकों के साथ बैठक कर स्कूल वैन एवं बच्चों को ले जाने वाले वाहनों की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देने के निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट कहा कि “स्कूल बच्चों के वाहन और सेफ्टी जिम्मेदारी” विद्यालय प्रबंधन की है और इसमें किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि यदि कोई वाहन सुरक्षा मानकों के विपरीत पाया जाता है या नियमों का पालन नहीं करता है तो संबंधित विद्यालय प्रबंधक और वाहन संचालक के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी। किसी भी अप्रिय घटना की स्थिति में विद्यालय प्रबंधक के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जाएगी।

उन्होंने निर्देश दिया कि सभी वाहनों की फिटनेस अनिवार्य रूप से मान्य होनी चाहिए। ओवरलोडिंग कदापि नही होनी चाहिए तथा ड्राइवर एवं कंडक्टर निर्धारित ड्रेस कोड में रहें। फिटनेस खराब पाए जाने वाले वाहनों को तत्काल बंद करने के निर्देश जिलाधिकारी महोदया द्वारा दिया गया।

सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए जिलाधिकारी ने कहा कि प्रत्येक विद्यालय में रोड सेफ्टी नोडल टीचर अनिवार्य रूप से नामित किया जाए। साथ ही प्रतिदिन प्रार्थना सभा में बच्चों को सड़क सुरक्षा की शपथ दिलाई जाए, ताकि बचपन से ही यातायात नियमों के पालन की आदत विकसित हो।

डीएम ने विद्यालय प्रबंधकों से कहा कि वे बच्चों की सुरक्षा को अपने बच्चों की तरह समझें। उन्होंने चेतावनी दी कि आदेशों की अवहेलना करने वाले स्कूल संचालकों के विरुद्ध प्रशासन किसी भी स्तर पर ढिलाई नहीं बरतेगा। बच्चों के जीवन केसाथ खिलवाड़ करने वाले विद्यालय प्रबंधकों को हर हाल में बख़्शा नहीं जाएगा।

Location : 
  • Deoria

Published : 
  • 28 August 2025, 7:23 PM IST

Advertisement
Advertisement