Deoria News: देवरिया में वाटरपार्क की दीवार गिरने से बालक की दर्दनाक मौत, परिजनों में मचा कोहराम

यूपी के देवरिया जनपद से एक दर्दनाक हादसे की खबर सामने आ रही है, जहां नवनिर्मित वाटरपार्क की दीवार गिरने से एक बालक की मौत हो गई। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी खबर

Updated : 2 June 2025, 12:09 PM IST
google-preferred

देवरिया: जनपद के रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत भभौली गांव में सोमवार को एक नवनिर्मित वाटरपार्क की दीवार अचानक गिर गई। इस हादसे में एक 13 वर्षीय बालक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि एक अन्य किशोर गंभीर रूप से घायल हो गया। इस दर्दनाक हादसे से क्षेत्र में हाहाकार मच गया, यह हादसा उस समय हुआ जब वाटरपार्क का उद्घाटन होना था और पानी भरने के बाद कुछ बच्चे उसमें नहा रहे थे।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, मृतक की पहचान कुशीनगर जिले के हाटा कोतवाली क्षेत्र के लक्ष्मीपुर निवासी संगम निषाद (13 वर्ष), पुत्र सुनील के रूप में हुई है। वहीं, घायल बालक की पहचान भभौली गांव निवासी श्याम (14 वर्ष), पुत्र जितेंद्र के रूप में की गई है। घायल को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, रुद्रपुर में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज जारी है।

अचानक गिरी दीवार, चपेट में आने से बच्चे की मौत

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, वाटरपार्क में उद्घाटन से पूर्व ही पानी भर दिया गया था और कुछ स्थानीय बच्चे वहां नहाने के लिए पहुंचे थे। उसी दौरान अचानक एक दीवार भरभरा कर गिर गई, जिसकी चपेट में आकर संगम निषाद की मौके पर ही मौत हो गई।

घटना की खबर फैलते ही गांव में अफरातफरी मच गई। मृतक के परिजन मौके पर पहुंचते ही दहाड़ मारकर रोने लगे। पूरा गांव शोक में डूब गया। इस हृदयविदारक हादसे से गुस्साए ग्रामीणों ने रुद्रपुर-मदनपुर मुख्य मार्ग को जाम कर दिया और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की।

दोषियों पर सख्त कार्रवाई का मांग

गुस्साए लोगों की मांग थी कि वाटरपार्क का निर्माण किस अनुमति से हुआ, उसकी जांच की जाए और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाए। करीब एक घंटे तक मार्ग जाम रहा, जिससे राहगीरों और स्थानीय लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।

परिजनों को हर संभव मदद का आश्वासन

मौके पर रुद्रपुर कोतवाली की पुलिस टीम पहुंची और लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया। पुलिस ने परिजनों को हर संभव मदद का आश्वासन दिया और जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि निर्माण कार्य की गुणवत्ता और अनुमति से जुड़ी सभी पहलुओं की गहन जांच की जाएगी।

बताया जा रहा है कि जिस वाटरपार्क का उद्घाटन आज होना था, वह निजी जमीन पर बनाया गया था और निर्माण कार्य हाल ही में पूरा हुआ था। सवाल उठ रहे हैं कि क्या निर्माण में लापरवाही बरती गई, और क्या उद्घाटन से पहले आवश्यक सुरक्षा मानकों का पालन किया गया?

स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया कि बिना किसी तकनीकी निरीक्षण और सुरक्षा इंतजामों के वाटरपार्क को शुरू किया गया, जिससे यह दर्दनाक हादसा हुआ।

फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है। प्रशासन द्वारा लापरवाही बरतने वालों पर सख्त कदम उठाने की बात कही जा रही है।

Location : 

Published :