

उत्तर प्रदेश के देवरिया से बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां शनिवार की शाम जमीन विवाद में बड़े भाई की छोटे भाई और उसके परिवार के सदस्यों ने मारपीट कर हत्या कर दी। हत्या के बाद पुलिस ने आरोपी छोटे भाई सहित परिवार की तीन महिलाओं को हिरासत में लिया है।
मौके पर मौजूद लोग
Deoria: देवरिया में अपराध का ग्राफ लगातार बढ़ रहा है। शनिवार की शाम जमीन विवाद में बड़े भाई की छोटे भाई और उसके परिवार के सदस्यों ने मारपीट कर हत्या कर दी।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार सदर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पगरा उर्फ परसिया निवासी सुकई चौहान 71 का भाइयों से भूमि का विवाद चल रहा था। शाम को सुकई शौच के लिए निकले थे इसी दौरान भाई दुधई चौहान परिवार के लोगो मारपीट कर घायल कर दिया। इलाज के लिए महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कालेज लाया गया जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
पारिवारिक तनाव के चलते दोनों पक्षों में पहले भी कई बार मारपीट हो चुकी थी। दो दिन पूर्व हुई कहासुनी और हाथापाई के बाद शनिवार को एक बार फिर विवाद में मारपीट हो गई।
घटना की सूचना मिलते ही सदर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। कोतवाल डीके सिंह और क्षेत्राधिकारी संजय रेड्डी ने परिजनों से पूछताछ की। पुलिस ने मुख्य आरोपी दुधई चौहान, उसकी दो बेटियों और एक महिला रिश्तेदार को हिरासत में ले लिया है।
अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी अरविंद कुमार वर्मा ने बताया कि जमीन विवाद को लेकर मारपीट में एक वृद्ध की मौत हुई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और मामले की जांच की जा रही है।
मौत की घटना के बाद से ही परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हैं। कोतवाल डीके सिंह ने बताया कि आरोपितों और उसके परिवार के सदस्यों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। इधर देवरिया जिले में भूमि विवाद की घटनाएं बढ़ रही हैं जो कानून व्यवस्था को चुनौती दे रही हैं।