हिंदी
देवरिया के खुदिया बुजुर्ग गांव में युवक का शव पेड़ से लटकता मिला। ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी है।
मृतक की पत्नी का रो- रोकर बुरा हाल
Deoria: उत्तर प्रदेश के देवरिया जनपद के मदनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम खुदिया बुजुर्ग में गुरुवार सुबह उस वक्त सनसनी फैल गई जब गांव के बाहर एक युवक का शव पेड़ से लटकता हुआ मिला।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को नीचे उतरवाया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जिसके बाद मामले को लेकर क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं।
मृतक की हुई पहचान
मृतक की पहचान बशिष्ठ (उम्र 36 वर्ष) पुत्र स्व. भोला निवासी बेलही टोला, खुदिया बुजुर्ग के रूप में हुई है। वह पेशे से राजमिस्त्री था और मंगलवार शाम घर से यह कहकर निकला था कि थोड़ी देर में लौटेगा। लेकिन रातभर लौटकर नहीं आया। बुधवार सुबह गांव के बाहर एक पीपल के पेड़ से उसका शव लटकता मिला।
पत्नी का रो- रोकर बुरा हाल
शव को देख ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। कुछ ही देर में घटनास्थल पर भारी भीड़ इकट्ठा हो गई। जैसे ही परिजनों को घटना की सूचना मिली, मृतक की पत्नी मौके पर पहुंची और शव देखकर रोने-बिलखने लगी। फिलहाल परिवार में मातम का माहौल है।
मामले पर थाना अध्यक्ष का बयान
मदनपुर थाना अध्यक्ष ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा। अभी यह स्पष्ट नहीं हुआ है कि यह आत्महत्या है या हत्या।
देवरिया की अन्य घटना
देवरिया जनपद तरकुलवा थाना क्षेत्र के वृंदावन गांव में वाहिदा नाम की युवती का शव कमरा के गुंडी में लटकता मिला, जिसके बाद इलाके में अफरा तफरी मच गई। ग्रामीणों ने इसकी सूचना संबंधित मुकामी पुलिस को दिया, मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष मृत्युंजय राय ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेजा।
पुलिस जांच में जुटी वहीं दूरभाष के माध्यम से युवती के पिता अलाउद्दीन अंसारी ने थाने पर जाकर वाहिदा के पति, सास, ननंद, के ऊपर दहेज मांगने का आरोप लगाते हुए थाने पर तहरीर दी। अलाउद्दीन अंसारी ने आरोप लगाया कि मेरी पुत्री कुछ महीने पहले मुझसे शिकायत की थी, कि उसके पति, सास,ननंद दहेज के लोभी हैं।