

डिलीवरी बॉय पर अश्लील फोटो और वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल करने का आरोप लगाया है। महिला का कहना है कि आरोपी गौरव ने उसके घर पर डिलीवरी के दौरान बच्चे की गर्दन पर चाकू रखकर उसके कपड़े उतरवाकर अश्लील फोटो और वीडियो बनाए। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
Symbolic Photo
Greater Noida: सूरजपुर कोतवाली क्षेत्र की एक सोसाइटी में रहने वाली महिला ने डिलीवरी बॉय पर अश्लील फोटो और वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल करने का आरोप लगाया है। महिला का कहना है कि आरोपी गौरव ने उसके घर पर डिलीवरी के दौरान बच्चे की गर्दन पर चाकू रखकर उसके कपड़े उतरवाकर अश्लील फोटो और वीडियो बनाए। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
आरोप है कि आरोपी ने महिला की अश्लील फोटो उसके पति को भी भेज दीं। गौरतलब है कि आरोपी का सैलून सोसाइटी के पास ही है और वह घरों में सामान डिलीवरी का काम भी करता था। महिला के पति अहमदाबाद की एक निजी कंपनी में काम करते हैं और वहीं रहते हैं। महिला ने मामले की शिकायत दर्ज कराई है और आगे की कार्रवाई की मांग की है।
ग्रेटर नोएडा में भीषण सड़क हादसा: बैनेट यूनिवर्सिटी की छात्रा की मौत, चार दोस्त जिंदगी-मौत से लड़ रहे
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। महिला ने पुलिस को बताया कि आरोपी ने उसके अश्लील फोटो उसके पति को भी भेज दिए। जिससे उसे मानसिक पीड़ा हुई। इस मामले में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है।
पुलिस के अधिकारियों ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस आगे की जांच में जुट गई है। पीड़ित महिला के पति अहमदाबाद में रहते हैं, इसलिए महिला ने पुलिस को पूरी जानकारी देते हुए मामले की जांच की मांग की है।
इस घटना के बाद सोसाइटी में चर्चा है कि क्या डिलीवरी बॉय का सोसाइटी में आना सुरक्षित है। आजकल हर सोसाइटी में डिलीवरी एप्लीकेशन के माध्यम से लोग सामान मांगते हैं, ऐसे में महिलाओं और लड़कियों की सुरक्षा के लिए सोसाइटी के लोग परेशान हैं। उनको डर है कि कहीं ऐसी घटना उनके घर में भी ना हो जाए।