ग्रेटर नोएडा में भीषण सड़क हादसा: बैनेट यूनिवर्सिटी की छात्रा की मौत, चार दोस्त जिंदगी-मौत से लड़ रहे

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार कार की गति काफी तेज थी और चालक का संतुलन अचानक बिगड़ गया, जिससे वाहन सीधा ट्रक में घुस गया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और छात्र उसमें फंस गए।

Post Published By: Mayank Tawer
Updated : 2 September 2025, 7:32 AM IST
google-preferred

Greater Noida: ग्रेटर नोएडा में रविवार को एक दर्दनाक सड़क हादसे में बैनेट यूनिवर्सिटी की छात्रा की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चार अन्य छात्र गंभीर रूप से घायल हो गए। यह हादसा थाना दादरी क्षेत्र अंतर्गत रामपुर फतेहपुर गांव के पास हुआ, जब छात्रों की ब्रेजा कार पीछे से एक खड़े ट्रक से जा टकराई।

कैसे हुआ हादसा?

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार कार की गति काफी तेज थी और चालक का संतुलन अचानक बिगड़ गया, जिससे वाहन सीधा ट्रक में घुस गया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और छात्र उसमें फंस गए।

Gorakhpur News: पीएसी जवान अभिषेक दूबे की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत, गांव में पसरा मातम

मृतक और घायलों की पहचान

कार में पांच छात्र सवार थे, जिनमें से एक छात्रा इशिका की मौके पर ही मौत हो गई। घायल छात्रों की पहचान अन्वी (अमित जैन की बेटी), युगराज सिंह, हर्ष और यश के रूप में हुई है। हादसे के तुरंत बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस और एंबुलेंस को सूचना दी।

चारों छात्रों का इलाज जारी

बचाव दल ने मौके पर पहुंचकर लोहे की रॉड से कार की बॉडी को काटा और फंसे हुए छात्रों को बाहर निकाला। घायलों को तत्काल पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया। इलाज के दौरान डॉक्टरों ने इशिका को मृत घोषित कर दिया, जबकि अन्य चारों छात्रों का इलाज जारी है।

रामनगर में बड़ा सड़क हादसा: ढिकुली के पास बस पलटी, छह घायल, दो गंभीर

काफी तेज थी कार की रफ़्तार

थाना दादरी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया और आवश्यक कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि ब्रेजा कार की रफ्तार तेज थी और संभवतः चालक का ध्यान भटकने से यह हादसा हुआ।

आगे क्या एक्शन होगा?

पुलिस ट्रक चालक और वाहन की स्थिति की भी जांच कर रही है कि क्या ट्रक वहां नियमों के विरुद्ध खड़ा था या नहीं। मृतका इशिका के परिजनों को सूचना दे दी गई है और उनके आने का इंतज़ार किया जा रहा है।

Location : 
  • Greater Noida

Published : 
  • 2 September 2025, 7:32 AM IST