Delhi Blast: डॉ परवेज अंसारी की संलिप्तता से दहशत में पूरी कॉलोनी, पड़ोसी घर छोड़कर भागे

दिल्ली कार ब्लास्ट मामले में डॉ. परवेज अंसारी के नाम के खुलासे के बाद तकवा कॉलोनी में सन्नाटा फैल गया। कई पड़ोसी अपने मकानों में ताले लगाकर रिश्तेदारों के घर चले गए। कॉलोनी में भय और असुरक्षा का माहौल है।

Updated : 12 November 2025, 7:25 PM IST
google-preferred

Lucknow: दिल्ली में हुए कार ब्लास्ट के मामले में आईआईएम रोड की तकवा कॉलोनी निवासी डॉ परवेज अंसारी की संलिप्तता सामने आने के बाद कॉलोनी और मुतक्कीपुर गांव में दहशत का माहौल बन गया है। मंगलवार को एटीएस, लखनऊ पुलिस और जम्मू-कश्मीर पुलिस की संयुक्त छापेमारी के बाद से कॉलोनी में सन्नाटा पसरा हुआ है। पड़ोसी अपने मकानों में ताले लगाकर रिश्तेदारों के घर चले गए हैं और इक्का-दुक्का लोग भी अपने घरों में कैद हैं।

छापेमारी के बाद अफरा-तफरी

मंगलवार सुबह अचानक कई जवान मुतक्कीपुर कॉलोनी पहुंचे, जिससे आसपास के लोग चकित रह गए। शुरुआत में किसी को समझ नहीं आया कि क्या हो रहा है। जब उन्हें पता चला कि दिल्ली कार ब्लास्ट मामले में एटीएस ने उनके पड़ोसी डॉ परवेज अंसारी के मकान में छापेमारी की है, तो लोग दंग रह गए। इस घटना ने पूरे इलाके में भय और आशंका की स्थिति पैदा कर दी।

दिन भर कॉलोनी में पुलिस की चहलकदमी जारी रही। पड़ोसियों का कहना है कि पहले उन्हें विश्वास नहीं हुआ कि डॉ परवेज का नाम इस तरह के गंभीर मामले में जुड़ा हो सकता है। लेकिन जैसे ही समाचारों में उनकी संलिप्तता की खबर प्रसारित हुई, कॉलोनी में सन्नाटा फैल गया। शाम होते-होते अधिकांश लोग अपने घरों को छोड़कर रिश्तेदारों के पास चले गए। बुधवार की सुबह भी कई लोग अपने घरों में ताले लगाकर भीतर ही कैद हैं।

Delhi Blast Update: लाल किला ब्लास्ट में अब तक के सबसे बड़े खुलासे, जानिए जांच से जुड़ी हर अहम बात

लोगों की प्रतिक्रिया और डर का माहौल

अगर कोई उनके मकानों के दरवाजे पर दस्तक देकर बातचीत करना चाहे तो लोग साफ मना कर रहे हैं। बुधवार को कॉलोनी के अधिकांश मकानों में ताले लगे पाए गए। पड़ोसी यह भी बताते हैं कि वे किसी भी बाहरी व्यक्ति से बात करने से कतराते हैं और पुलिस या मीडिया के संपर्क में आने में डरते हैं।

Delhi Blast Pervez Ansari

कॉलोनी में फैला डर और दहशत (फोटो सोर्स-इंटरनेट)

मुतक्कीपुर गांव में भी डॉ परवेज की हकीकत सामने आने के बाद लोग स्तब्ध हैं। गांव में देर रात तक छापेमारी और घटनाक्रम को लेकर चर्चाएं जारी रहीं। बुधवार को भी लोगों की जुबान पर यही बात बनी रही। प्रशासन और सुरक्षा एजेंसियों ने गांव में आने वाले बाहरी व्यक्तियों से बातचीत करने की कोशिश की, लेकिन लोग किसी भी प्रकार की जानकारी साझा करने से कतरा रहे थे।

एजेंसियों की जांच और सुरक्षा सतर्कता

एजेंसियां फिलहाल लखनऊ में डॉ परवेज की जड़ों और संपर्कों की छानबीन कर रही हैं। पुलिस और खुफिया एजेंसियों के अनुसार, इस मामले की जांच लंबी और पेचीदा हो सकती है। सुरक्षा एजेंसियों ने कॉलोनी और गांव में सतर्कता बढ़ा दी है और हर गतिविधि पर निगरानी रखी जा रही है।

लोग न केवल अपने घरों से बाहर नहीं निकल रहे हैं, बल्कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर तुरंत सूचना देने के मामले में भी हिचकिचा रहे हैं। एटीएस और अन्य एजेंसियां इस स्थिति को नियंत्रित करने के लिए लगातार छानबीन कर रही हैं।

Delhi Blast Case: कौन हैं वो ‘शेर’ अफसर जो सुलझाएंगे दिल्ली ब्लास्ट की गुत्थी; जानिए उनकी चौंकाने वाली कहानी

कॉलोनी और गांव का मौजूदा हाल

तकवा कॉलोनी में मंगलवार और बुधवार दोनों ही दिन लगभग सुनसान रहा। लोगों ने अपने मकानों में ताले लगाकर बाहर जाना बंद कर दिया है। वहीं, मुतक्कीपुर गांव के आसपास के लोग भी घटनाओं के प्रभाव से दहशत में हैं। किसी भी प्रकार की बातचीत और बाहरी संपर्क से लोग कतरा रहे हैं।

Location : 
  • Lucknow

Published : 
  • 12 November 2025, 7:25 PM IST