मेरठ में नाले से मिला युवक का शव, तीन दिन बाद हुई ऐसी पहचान, पुलिस के उड़े होश

एक युवक की लाश कुछ दिनों पहले नाले में मिली थी। अब युवक की पहचान हुई है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की खास रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 29 April 2025, 11:09 AM IST
google-preferred

मेरठ: सरधना थाना क्षेत्र के सलावा गांव से दौराला की ओर जाने वाले नाले में बीते 25 अप्रैल को एक अज्ञात युवक का शव मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया था।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पहचान के प्रयास शुरू कर दिए थे। तीन दिन तक पहचान न हो पाने के कारण पुलिस ने शव की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल की थीं, जिसके बाद शव की शिनाख्त नवाब गाड़ी निवासी शहजाद पुत्र सगीर के रूप में हुई।

तीन बच्चों का पिता था मृतक

शहजाद की उम्र लगभग 35 वर्ष बताई जा रही है और वह मेरठ के नवाब गाड़ी इलाके में अपने परिवार के साथ रहता था। परिजनों ने पुलिस को बताया कि शहजाद शराब पीने का आदी था और अक्सर घर में इसी बात को लेकर झगड़े होते थे। उन्होंने आशंका जताई है कि शराब के नशे में संतुलन बिगड़ने के कारण वह नाले में गिर गया, जिससे उसकी मौत हो गई।

पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार

पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है। फिलहाल शव पर किसी तरह के चोट के निशान नहीं पाए गए हैं, लेकिन पुलिस हर पहलू से मामले की जांच कर रही है। अधिकारियों का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों की पुष्टि हो सकेगी।

स्थानीय लोगों में चर्चा का विषय बनी घटना

इस घटना को लेकर क्षेत्र में चर्चा बनी हुई है। कई स्थानीय लोगों ने नालों की साफ-सफाई और सुरक्षा को लेकर प्रशासन पर सवाल उठाए हैं। लोगों का कहना है कि इस तरह के हादसे नालों के किनारे पर्याप्त सुरक्षा इंतजाम न होने के कारण होते हैं।

 

Location :