Lakhimpur Kheri News: मेडिकल कालेज में साइटोपैथोलॉजी लैब का हुआ शुभारम्भ, जानें कार्यक्रम की पूरी अपडेट

लखीमपुर खीरी में साइटोपैथोलॉजी लैब का शुभारंभ हुआ है, इस जांच से सभी प्रकार की गांठों के प्रकृति का शीघ्र पता लगाने में मदद मिलेगी। पूरी खबर के लिए पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ की ये रिपोर्ट

Post Published By: Tanya Chand
Updated : 24 May 2025, 3:42 PM IST
google-preferred

लखीमपुर खीरी: उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जनपद दिन प्रति दिन विकास को ओर बढ़ता जा रहा है। पहले जनपद में कूलिंग पॉइंट लगाए गए, वहीं अब लखीमपुर खीरी जनपद में साइटो पैथोलॉजी का शुभारंभ हुआ है। बता दें कि राज्य चिकित्सा महाविद्यालय संबद्ध जिला चिकित्सालय मोतीपुर ओयल खीरी में शुक्रवार को साइटो पैथोलॉजी लैब का उद्घाटन सदर विधायक योगेश वर्मा के कर कमलों द्वारा किया गया।

कार्यक्रम में मौजूद रहे ये लोग
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता को मिली जानकारी के मुताबिक, इस कार्यक्रम में प्रधानाचार्य प्रो डॉ वाणी गुप्ता, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ राज कुमार कोली, विभागाध्यक्ष पैथोलॉजी डॉ कंचन गर्ग, विभागाध्यक्ष माइक्रोबायोलॉजी डॉ मीनाक्षी शर्मा, मेडिकल कालेज के अन्य संकाय सदस्य एवं प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहें।

मुख्य अतिथि योगेश वर्मा का बयान
इस अवसर पर मुख्य अतिथि योगेश वर्मा ने बताया कि इस जांच से सभी प्रकार की गांठों के प्रकृति का शीघ्र पता लगाने में मदद मिलती है। पहले इस जंच के लिए लखीमपुर वासियों को बड़े शहर जाना पड़ता था, लेकिन अब ये सुविधा मेडिकल कालेज में ही उपलब्ध है। प्रधानाचार्य प्रो डॉ वाणी गुप्ता ने बताया कि साइटो पैथोलॉजी लैब जैसे उन्नत लैब की स्थापना महाविद्यालय की शैक्षणिक एवं सेवाभावी प्रतिबद्धता को दर्शाता है।

पैथोलॉजी विभाग की हेड डॉ कंचन गर्ग ने कही ये बड़ी बात
पैथोलॉजी विभाग की हेड डॉ कंचन गर्ग ने बताया कि साइटोपैथोलॉजी की जाँच में सूई के माध्यम से गाँठों की साधारण व कैंसर प्रकृति का शीघ्र पता लगाने की मदद मिलती है एवं यह टीबी की जाँच, स्तन कैंसर, लीवर कैंसर व अन्य प्रकार की गाँठों में की जाने वाली प्रथम जांच है। अन्त में अतिथियों ने लैब का निरीक्षण किया एवं उपकरणों एवं तकनीकों की सराहना की।

लखीमपुर खीरी में प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केंद्र का हुआ उद्घाटन

स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय, लखीमपुर खीरी में शुक्रवार को एक महत्वपूर्ण जनकल्याणकारी पहल के तहत प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केंद्र का शुभारंभ किया गया। इस केंद्र का उद्घाटन सदर विधायक योगेश वर्मा सदर के कर कमलों द्वारा संपन्न हुआ। कार्यक्रम में प्रधानाचार्य प्रोफेसर डॉ वाणी गुप्ता, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ आरके कोली, डॉ सोमेश राजू, डॉ विनीत कुमार मेडिकल कॉलेज के अन्य वरिष्ठ संकाय सदस्य प्रशासनिक अधिकारी तथा आमजन भी उपस्थित रहे।

Location : 
  • Lakhimpur Kheri

Published : 
  • 24 May 2025, 3:42 PM IST