UP News: रायबरेली में घर में घुसकर अपराधियों ने किया ये कांड, जानें पूरी खबर

बीती रात चार नकाबपोश बदमाशों ने एक महिला के घर पर धावा बोल दिया। घर के बाहर बरामदे में महिला को उसकी ही साड़ी से तखत मे बांधकर उसके मुंह में कपड़ा ठूंस दिया और गहनों को लूटकर मौके से फरार हो गए। घटना से पूरे गांव में हड़कंप मच गया। पढिये पूरी खबर

Post Published By: Deepika Tiwari
Updated : 19 September 2025, 9:20 PM IST
google-preferred

रायबरेली:  बीती रात चार नकाबपोश बदमाशों ने एक महिला के घर पर धावा बोल दिया। घर के बाहर बरामदे में महिला को उसकी ही साड़ी से तखत मे बांधकर उसके मुंह में कपड़ा ठूंस दिया और गहनों को लूटकर मौके से फरार हो गए। घटना से पूरे गांव में हड़कंप मच गया।घटना की सूचना पर नसीराबाद पुलिस फिर सी ओ सलोन और एस ओ जी टीम गांव पहुची और पूछताच की । पुलिस ने महिला की तहरीर पर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ लूट का केस दर्ज किया है।

क्या है पूरा मामला

नसीराबाद थाना क्षेत्र के पूरे विंन्धा सिंह मजरे बिरनावां निवासी शकुंतला पत्नी राम प्रसाद बीती बुधवार की रात अपने बच्चे अमित व खुश्बू के साथ बरामदे में सो रही थी। तभी खुश्बू के द्वारा छत पर कुछ खट खट की आवाज सुनाई दी।और जब देखा तो मुंह में कपड़ा बांधे दो लोग घूम रहे थे। शकुंतला ने दोनों बच्चों को गांव की तरफ लोगों को बताने के लिए भेज दिया।तभी अचानक पीछे से दो बदमाश आये और महिला को तखत पर साड़ी से बांध दिया और उसके मुंह में कपड़ा ठूंस दिया। इसके बाद नकाबपोश बदमाशों ने शकुंतला के नाक की पहनी सोने कील,पांव से चाँदी पायल,और बिछिया उतरवा ली और गले से सोने की मंगलसूत्र भी छीन लिया।

गाँव से दर्जनों लोग लाठी-डंडा लेकर...

इसी दौरान गाँव से दर्जनों लोग लाठी-डंडा लेकर मौके की ओर दौड़े। ग्रामीणों को आता देख बदमाश गहनों के साथ फरार हो गये। ग्रामीणों ने बंधी हुई महिला को खोला तो वह उठ खड़ी हुई। महिला का पति रामप्रसाद परिवार चलाने के लिए गुडगाँव शहर में प्राइवेट नौकरी करता है। घटना के बाद परिवार वालों ने डायल 112 पर फोन कर पुलिस को घटना की सूचना दी। सूचना मिलते ही थाने के कार्यवाहक प्रभारी राजीव कुमार यादव पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और उच्च अधिकारियों को सूचना दी सूचना पर सी ओ सलोन यदुवेद्र बहादुर सिंह और एस ओ जी टीम गाँव पहुची और घटनास्थल का बरीकी से जाँच किया।

चार अज्ञात बदमाशों के खिलाफ लूट का केस दर्ज

उन्होंने ग्रामीणों से पूछताछ कर जानकारी जुटाई। कार्यवाहक थाना प्रभारी राजीव कुमार यादव ने बताया कि महिला शकुंतला की तहरीर पर चार अज्ञात बदमाशों के खिलाफ लूट का केस दर्ज किया गया है। मामले की विवेचना थाने के उपनिरीक्षक गौरव को सौपी गयी है ।

Zubeen Garg Death: कितनी संपत्ति के मालिक है सिंगर जुबीन गर्ग, जानें उनके करियर की पूरी कहानी

 

Location :