Stray Dogs: नहीं खत्म हो रहा आवारा कुत्तों का आतंक, फिर किया हमला; व्यक्ति ने गंवाई जान

रात के सन्नाटे में एक दर्दनाक घटना ने गांव को दहशत में डाल दिया। सब कुछ अचानक हुआ और किसी को समझने का मौका भी नहीं मिला। लोगों की चीख-पुकार और अफरा-तफरी के बीच एक ज़िंदगी खत्म हो गई। अब पूरे इलाके में सन्नाटा और खौफ है।

Barabanki: जिले के ग्राम मेहंदिया मजरे सिधियांवा में एक दर्दनाक और खौफनाक घटना ने पूरे इलाके को दहला दिया। बीती रात गांव के 61 वर्षीय बुजुर्ग दयाराम रावत पर आवारा कुत्तों ने उस समय हमला कर दिया, जब वह घर के बाहर चारपाई पर सो रहे थे। करीब आधा दर्जन से अधिक कुत्तों ने मिलकर बुजुर्ग पर इस कदर हमला किया कि उन्हें नोचते-खसोटते हुए लगभग 50 मीटर दूर गंदे नाले तक घसीट ले गए।

मरणासन्न हालत में लखनऊ रेफर, नहीं बच पाई जान

दयाराम की दर्दनाक चीखें सुनकर जब तक परिजन और ग्रामीण मौके पर पहुंचे, तब तक कुत्तों ने उन्हें बुरी तरह घायल कर दिया था। कुत्तों की आक्रामकता देख लोग सहम गए। परिजनों ने तुरंत घायल दयाराम को स्थानीय सीएचसी पहुंचाया, जहां से उन्हें गंभीर हालत में लखनऊ के लोहिया अस्पताल रेफर कर दिया गया। लेकिन दुर्भाग्यवश, इलाज के दौरान बुजुर्ग ने दम तोड़ दिया।

Haridwar News: दिनदहाड़े हुई ऐसी वारदात, मच गया हड़कंप; 22 वर्षीय युवक को मारी गोली और…

परिवार में मातम, गांव में भय और गुस्सा

दयाराम की मौत के बाद गांव में शोक और दहशत का माहौल है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। वहीं, ग्रामीणों में गुस्सा और डर भी साफ दिखाई दे रहा है। लोगों का कहना है कि गांव और आसपास के क्षेत्रों में आवारा कुत्तों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है। शाम ढलते ही कुत्तों के झुंड गलियों, खेतों और रास्तों पर मंडराते हैं, जिससे महिलाएं और बच्चे अकेले बाहर निकलने से डरते हैं।

प्रशासन पर लापरवाही का आरोप

ग्रामीणों का कहना है कि प्रशासन और स्थानीय निकाय इस गंभीर समस्या की ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं। कुत्तों की बढ़ती संख्या और उनकी आक्रामकता के बावजूद कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। घटना के बाद गांव के लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि ऐसे जानवरों पर नियंत्रण के लिए जल्द से जल्द कार्रवाई की जाए।;

Location : 
  • Barabanki

Published : 
  • 30 September 2025, 7:23 PM IST