Crime in Gorakhpur: शातिर चलते रहे जेबकतरी, प्रशासन देखता रहा तमाशा; चोरों का आतंक

चोरी व लूट की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत कोतवाली पुलिस ने मंगलवार को बड़ी सफलता हासिल की। पुलिस ने जेबकतरी कर फरार हुए दो शातिर अभियुक्तों को दबोचकर उनके कब्जे से 39 हजार रुपये नगद और अन्य महत्वपूर्ण दस्तावेज बरामद किए हैं।

Gorakhpur: चोरी व लूट की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत कोतवाली पुलिस ने मंगलवार को बड़ी सफलता हासिल की। पुलिस ने जेबकतरी कर फरार हुए दो शातिर अभियुक्तों को दबोचकर उनके कब्जे से 39 हजार रुपये नगद और अन्य महत्वपूर्ण दस्तावेज बरामद किए हैं। दोनों अभियुक्तों के खिलाफ पूर्व में भी कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं।

जानकारी के अनुसार, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर के निर्देश पर पुलिस अधीक्षक नगर के मार्गदर्शन में, क्षेत्राधिकारी कोतवाली के पर्यवेक्षण तथा प्रभारी निरीक्षक कोतवाली के नेतृत्व में उ0नि0 विवेक चतुर्वेदी मय टीम ने यह कार्रवाई की। गिरफ्तार अभियुक्तों में अवधेश कुमार उर्फ गुड्डू पुत्र स्व. रामअवध निवासी जटेपुर उत्तरी मिठाई लाल का हाता थाना गोरखनाथ और देवा पुत्र स्व. कृष्णा निवासी अम्बेडकर नगर सूरजकुंड थाना तिवारीपुर जनपद गोरखपुर शामिल हैं।

एनीमिया मुक्त महराजगंज की दिशा में सराहनीय पहल, सदर विधायक ने बाटा मरीजों को कीट

पुलिस के अनुसार, 28 सितंबर को वादी अपनी पत्नी संग ई-रिक्शा से कहीं जा रहे थे। रास्ते में अज्ञात चोरों ने मौका पाकर वादी की जेब से 39 हजार रुपये नगद व अन्य दस्तावेज पार कर दिए। पीड़ित की तहरीर पर थाना कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया। लगातार तलाश में जुटी पुलिस टीम ने मंगलवार को दोनों अभियुक्तों को दबोच लिया। पूछताछ के बाद चोरी की रकम और दस्तावेज उनके कब्जे से बरामद हुए।

अवधेश कुमार उर्फ गुड्डू का आपराधिक इतिहास लंबा है। उसके खिलाफ कोतवाली, कैण्ट और गोरखनाथ थाने में चोरी, लूट, आबकारी अधिनियम और एनडीपीएस एक्ट तक के कई मुकदमे दर्ज हैं। वहीं देवा का नाम पहली बार ऐसे अपराध में सामने आया है। पुलिस ने बरामदगी के आधार पर मुकदमे में धारा 317(2) बीएनएस की बढ़ोत्तरी की है।

Bhilwara News: इस सराहनीय पहल से बदल गई दिव्यांगों की जिंदगी, जानिए कैसे

गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक विवेक चतुर्वेदी, कांस्टेबल रंजीत सोनी, मनोज कुमार, अंकित कुमार, ब्रह्मानंद कुमार और अभिषेक मिश्रा शामिल रहे।

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि शहर में चोरी व जेबकतरी जैसी वारदातों पर अंकुश लगाने के लिए अभियान और तेज किया जाएगा। ऐसे अपराधियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी ताकि आम नागरिक सुरक्षित वातावरण में जीवन-यापन कर सकें।

 

Location : 
  • Gorakhpur

Published : 
  • 30 September 2025, 8:05 PM IST