

सोनाबंदी चौराहे पर बीती रात एक युवक से सरेआम मोबाइल फोन छीन कर तेज गति से बृजमनगंज की ओर भाग निकले। घटना की पूरी जानकारी के लिए पढ़िए डाइनामाइट न्यूज की रिपोर्ट
घटना की जानकारी देता पीड़ित (मनोज)
महराजगंज: क्षेत्र में मोबाइल छिनैती की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं। ताजा मामला बृजमनगंज थाना क्षेत्र के सोनाबंदी चौराहे का है, जहां बीती रात एक युवक से सरेआम मोबाइल फोन छीन लिया गया। यह घटना क्षेत्र में सक्रिय मोबाइल स्नैचर गैंग की ओर इशारा कर रही है, जिससे स्थानीय लोग दहशत और सतर्कता में हैं।
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार, सोनाबंदी चौराहे निवासी मनोज पुत्र तेजमन रात करीब नौ बजे अपने किसी परिचित का इंतजार कर रहे थे। तभी बहादुरी बाजार की ओर से आए दो बाइक सवार युवक अचानक उनके पास रुके और उनका मोबाइल फोन झपट कर तेज गति से बृजमनगंज की ओर भाग निकले। घटना इतनी तेजी से हुई कि मनोज के पास प्रतिक्रिया देने का समय ही नहीं मिला। हालांकि उन्होंने शोर मचाया, लेकिन तब तक लुटेरे काफी दूर निकल चुके थे।
मनोज ने घटना के कुछ देर बाद अपने मोबाइल पर एक अन्य फोन से कॉल किया। कॉल रिसीव हुआ और करीब दो मिनट सैंतीस सेकेंड तक बातचीत भी हुई। फोन पर मौजूद व्यक्ति ने कहा, "मैं कोल्हुई बाजार से बोल रहा हूं, मोबाइल का पासवर्ड बता दो, कुछ वीडियो डिलीट करना है। उसके बाद मोबाइल को कोल्हुई चौराहे के डस्टबिन में डाल दूंगा, सुबह जाकर ले लेना।" हालांकि मनोज ने पासवर्ड बताने से इनकार कर दिया, जिसके कुछ समय बाद मोबाइल स्विच ऑफ कर दिया गया।
इस घटना के बाद पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। लोग भयभीत और सतर्क हो गए हैं। आम जनता अब शाम होते ही अजनबी बाइक सवारों से दूरी बना रही है। स्थानीय लोगों ने पुलिस प्रशासन से जल्द से जल्द ऐसे गिरोह पर लगाम कसने की मांग की है।
स्थानीय पुलिस को घटना की सूचना दे दी गई है और मामला दर्ज कर कार्रवाई की बात कही जा रही है। हालांकि अब तक लुटेरों की पहचान नहीं हो सकी है, लेकिन मोबाइल पर हुई बातचीत और कॉल डिटेल्स के आधार पर जांच की जा रही है।
यह घटना न केवल कानून व्यवस्था पर सवाल उठाती है, बल्कि यह भी दर्शाती है कि अपराधियों के हौसले कितने बुलंद हो गए हैं। आम लोगों से अपील है कि वे सतर्क रहें और ऐसी घटनाओं की तत्काल सूचना पुलिस को दें, जिससे अपराधियों पर सख्त कार्रवाई की जा सके।