Crime in Uttar Pradesh: आंध्र प्रदेश और उड़ीसा से मादक पदार्थों की यूपी में ऐसे करते थे तस्करी, सरगना धरा

यूपी एसटीएफ ने रविवार को आंध्र प्रदेश और उड़ीसा से मादक पदार्थों की तस्करी कर उत्तर प्रदेश में खपाने वाले संगठित गिरोह का खुलासा किया है।

Post Published By: Jay Chauhan
Updated : 4 August 2025, 3:10 PM IST
google-preferred

लखनऊ: यूपी एसटीएफ ने सोमवार को अवैध मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले गिरोह का लखनऊ में खुलाशा किया। एसटीएफ ने गिरोह के सरगना को धर दबोचा। पुलिस ने गिरोह के सरगना से 156.600 किग्रा गांजा बरामद किया है। जिसकी अन्तर्राष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 39.25 लाख रूपये आंकी गई है।

गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान शिवम यादव पुत्र शेर बहादुर यादव निवासी सलेमपुर अचाका थाना नगराम मोहनलालगंज के रुप में हुई है।

एसटीएफ ने आरोपी के कब्जे से 156.600 किग्रा गांजा, 1 यूपी 32 नं. स्कार्पियो कार बरामद की है।

यूपी एसटीएफ ने आरोपी की गिरफ्तारी पटवा खेडा मोड़ के पास, थाना क्षेत्र नगराम जनपद लखनऊ से रविवार  देर रात को की।

जानकारी के अनुसार एसटीएफ उत्तर प्रदेश को मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले संगठित गिरोह के क्षेत्र में  सक्रिय होने की सूचनाएं मिल रही थी। जिस पर एसटीएफ की विभिन्न टीमों को सूचना संकलन एवं कार्रवाई के निर्देशित दिये गए थे।

जिसके अनुपालन में श्री धर्मेश कुमार शाही, पुलिस उपाधीक्षक, एस०टी०एफ०, लखनऊ के पर्यवेक्षण अभिसूचना संकलन की कार्यवाही की जा रही थी।

आरोपी को दबोचने के लिए एसटीएफ टीम जनपद लखनऊ में भ्रमणशील थी।

इस दौरान एसटीएफ को ज्ञात हुआ कि अवैध मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले संगठित गिरोह के कुछ सदस्य आंध्र प्रदेश राज्य से स्कार्पियो में अवैध मादक पदार्थ (गंजा) छिपाकर ला रहे हैं।

इस सूचना पर एसटीएफ टीम ने बतायी जगह पर जाल बिछाया और पुलिस टीम के साथ संयुक्त कार्यवाही में शिवम यादव को गिरफ्तार कर लिया  जिसके कब्जे से उपरोक्त बरामदगी हुई।

पुलिस पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्त शिवम यादव ने बताया कि वह अपने मित्र सूरज सिंह पुत्र शिवपूजन सिंह निवासी बहुरवा थाना बल्दीराय, जनपद सुलतानपुर के साथ मिलकर आंध्र प्रदेश व उडीसा राज्य से गांजा मंगाकर जनपद लखनऊ, सुलतानपुर, रायबरेली आदि जनपदों में स्थानीय तस्करों को सप्लाई करता है।

वह  पिछले 02 वर्षों से गांजा तस्करी के काम में लिप्त है।  उसने बताया कि गांजा तस्करी के पैसे से ही उसने  स्कार्पियो खरीदी।

आरोपी के खिलाफ थाना पीजीआई जनपद लखनऊ में मु०अ०सं० 324/2022 घारा 120बी, 409, 420, 477, भादवि का मामला दर्ज है।

पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त के खिलाफ थाना नगराम्, लखनऊ में संबंधित धाराओं में मु०अ०सं० 181/25 धारा 8/20/29/60 एन०डी०पी०एस० एक्ट का मामला दर्ज किया गया है। पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

Location : 
  • Lucknow

Published : 
  • 4 August 2025, 3:10 PM IST