

गोरखपुर में चोरों के खिलाफ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने गुरुवार को दो कुख्यात चोरों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से कई सामन बरामद किया है।
गोरखपुर में दो चोर गिरफ्तार
गोरखपुर: थाना कैंट पुलिस ने चोरी के अपराधों पर नकेल कसते हुए दो कुख्यात चोरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके कब्जे से चोरी के तीन झोले बरामद किए हैं, जिनमें सिगरेट, बीड़ी और तंबाकू भरा हुआ था।
यह कार्रवाई वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर के निर्देश पर चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत की गई, जिसका नेतृत्व पुलिस अधीक्षक नगर, क्षेत्राधिकारी कैंट और प्रभारी निरीक्षक कैंट ने किया।
चोर की पहचान सहनवाज हुसैन और नौशाद उर्फ गोलू के रुप में हुई है।
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार पीड़ित और उनके साथी सेल्समैन का काम करते हैं। 14 और 16 अगस्त 2025 को उनके सामान से भरे झोले चोरी हो गए थे। इस संबंध में थाना कैंट में मुकदमा संख्या 455/2025, धारा 303(2) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया था।
गोरखपुर में सनसनी वारदात: कानपुर के युवक को बदमाशों ने मारी गोली, मेडिकल कॉलेज में भर्ती
जांच के दौरान उ0नि0 नवीन कुमार राय और उनकी टीम ने अभियुक्तों को धर दबोचा और उनके कब्जे से चोरी का सामान बरामद किया। इसके आधार पर मुकदमे में धारा 317(2) बीएनएस की बढ़ोतरी की गई।
कुख्यात अपराधियों का आपराधिक इतिहास
गिरफ्तार अभियुक्त सहनवाज हुसैन (निवासी जाफरा बाजार, थाना तिवारीपुर) और नौशाद उर्फ गोलू (निवासी रसूलपुर, थाना गोरखनाथ) का लंबा आपराधिक इतिहास है।
गोरखपुर में दयानाथ की मौत से उठे सवाल, हादसा या साजिश में उलझी पुलिस
सहनवाज के खिलाफ विभिन्न थानों में चोरी, डकैती, आर्म्स एक्ट और गैंगस्टर एक्ट सहित 14 मामले दर्ज हैं, जबकि नौशाद के खिलाफ पांच आपराधिक मामले दर्ज हैं, जिनमें चोरी और गैंगस्टर एक्ट शामिल हैं।
बरामद सामान
पुलिस ने अभियुक्तों के कब्जे से तीन झोले बरामद किए, जिनमें सिगरेट, बीड़ी और तंबाकू भरा हुआ था।
गिरफ्तारी करने वाली टीम
इस कार्रवाई में उ0नि0 नवीन कुमार राय (चौकी प्रभारी इंजीनियरिंग कॉलेज), उ0नि0 सुनील कुमार यादव, हेड कांस्टेबल अमलेश सिंह यादव और कांस्टेबल सुनील यादव की टीम शामिल थी।
UP Crime: सावधान! गोरखपुर में जालसाज नये तरीके से हड़प रहे जमीन, दबोचे गये चार, जानिये पूरा अपडेट
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने कहा कि चोरी और अन्य अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस का अभियान निरंतर जारी रहेगा। अभियुक्तों के खिलाफ अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।