

गोरखपुर में संगठित अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत खोराबार थाना पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने कूटरचित दस्तावेज तैयार कर जमीन हड़पने की कोशिश करने वाले पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पढिए पूरी खबर
गोरखपुर: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में संगठित अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत खोराबार थाना पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने कूटरचित दस्तावेज तैयार कर जमीन हड़पने की कोशिश करने वाले पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में चार पुरुष और एक महिला शामिल हैं। सभी के खिलाफ थाना खोराबार में संबंधित धाराओं के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
क्या है पूरा मामला
प्राप्त जानकारी के अनुसार अभियुक्तों ने वादी की मृत माता के नाम पर दर्ज जमीन को हड़पने की साजिश रची थी। इसके लिए आरोपियों ने फर्जी दस्तावेज तैयार कर जमीन का बैनामा किसी अन्य व्यक्ति के नाम कराने का प्रयास किया। इस धोखाधड़ी का खुलासा तब हुआ जब वादी ने इसकी शिकायत पुलिस से की। तहरीर के आधार पर थाना खोराबार में मुकदमा पंजीकृत कर पुलिस टीम ने सक्रियता दिखाते हुए पांचों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान...
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान संतोष कुमार पुत्र सत्तन निवासी कनइचा थाना बाँसगांव गोरखपुर, वाहिद अली पुत्र मोहम्मद रफीक अली निवासी भटौली थाना एकौना देवरिया, अमित कुमार राय पुत्र हरदेव निवासी कनइचा थाना बाँसगांव गोरखपुर, सन्नी कुमार पुत्र स्वर्गीय बेचई प्रसाद निवासी सरया महुलिया थाना बड़हलगंज और चन्द्रावती पत्नी रामदवन निवासी नेवादा थाना बड़हलगंज जनपद गोरखपुर के रूप में हुई है।
कब्जे में लेने के लिए धोखाधड़ी की योजना
इनके विरुद्ध थाना खोराबार में मु0अ0सं0 562/2025 धारा 319(2), 318(4), 338, 336(3), 340(2), 61(2) बीएनएस के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस का कहना है कि सभी अभियुक्त लंबे समय से जमीन के फर्जीवाड़े में सक्रिय रहे हैं और इन्होंने मृतक महिला के नाम की संपत्ति को अपने कब्जे में लेने के लिए धोखाधड़ी की योजना बनाई थी।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में वरि0उ0नि0 रवि कुमार राय, उ0नि0 सन्तोष कुमार सिंह, म0उ0नि0 हिमांशी पाण्डेय, म0उ0नि0 श्रृति वर्मा, हे0का0 कमलेश कुमार, आरक्षी सुरेन्द्र कुमार भाष्कर और आरक्षी महेन्द्र कुमार यादव शामिल रहे। पुलिस अधीक्षक नगर और क्षेत्राधिकारी कैण्ट के नेतृत्व में हुई इस कार्रवाई को अपराध नियंत्रण अभियान की बड़ी उपलब्धि माना जा रहा है। पुलिस ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ की जा रही है और मामले में अन्य संलिप्त लोगों की भी तलाश जारी है। अधिकारियों का कहना है कि संगठित अपराधों में लिप्त ऐसे तत्वों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।
गोरखपुर में दयानाथ की मौत से उठे सवाल, हादसा या साजिश में उलझी पुलिस