Crime in UP: मुजफ्फरनगर में डबल मर्डर केस के 2 आरोपी नोएडा से ऐसे हुए गिरफ्तार

यूपी एसटीएफ ने मुजफ्फरनगर के भोपा थाना क्षेत्र में दोहरे हत्याकांड के 16 साल से फरार चल रहे दो इनामी अभियुक्तों को नोएडा से गिरफ्तार किया है। हत्या के आरोपियों पर पुलिस ने इनाम रखा था।

Post Published By: Jay Chauhan
Updated : 22 August 2025, 8:01 PM IST
google-preferred

Lucknow: यूपी एसटीएफ ने मुजफ्फरनगर के भोपा थाना क्षेत्र में 16 साल पूर्व हुई हत्या के मामले में 2 इनामी अभियुक्तों को नोएडा से गिरफ्तार किया है।

पुलिस ने वारदात के बाद फरार चल रहे आरोपियों पर 40-40 हजार का ईनाम रखा था।

अभियुक्तों की पहचना धीरज पुत्र ऋषिपाल निवासी ग्राम व थाना भोपा जनपद मुजफ्फरनगर और नीरज पुत्र ऋषिपाल निवासी ग्राम व थाना भोपा जनपद मुजफ्फरनगर के रूप में हुई है।

एसटीएफ ने आरोपियों की गिरफ्तारी शुक्रवार को नोएडा कार्यालय, थाना सूरजपुर जनपद गौतमबुद्धनगर क्षेत्र से की।

जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश एसटीएफ को प्रदेश में फरार और इनामी अपराधियों के सक्रिय होकर अपराध करने एवं अन्य अपराधों में लिप्त होने की सूचनायें मिल रही थी।

इस मामले में एसटीएफ की विभिन्न टीमों को सूचना संकलन एवं कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया था। एसटीएफ नोएडा की टीम आरोपियों की धरपकड़ के लिए तलाश कर रही थी।

ऐसे पकड़े गए आरोपी

इस दौरान एसटीएफ को मुखबिर के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई कि थाना भोपा जनपद मुजफ्फरनगर में वांछित ईनामी अपराधी धीरज अहमदाबाद, गुजरात तथा नीरज जनपद जयपुर राजस्थान में परिवार के साथ रह रहे है।

इस सूचना को मिलने के बाद एसटीएफ की एक टीम अहमदाबाद, गुजरात तथा दूसरी टीम राजस्थान के लिए रवाना हुई और तत्परता से कार्यवाही करते हुए दिनांक 22-08-2025 को अभियुक्त धीरज एवं नीरज को, जो छद्‌म नाम से उपरोक्त स्थान पर रह रहे थे।

नियमानुसार पूछताछ हेतु एसटीएफ कार्यालय नोएडा में लाया गया, जहाँ पर इन दोनों से विस्तृत पूछताछ की गयी और पूछताछ के उपरान्त पर्याप्त साक्ष्य के आधार पर अभियुक्त धीरज एवं नीरज को समय करीब 12.30 बजे गिरफ्तार कर लिया गया।

आरोपियों ने बताई हत्या की वजह

गिरफ्तार अभियुक्त धीरज ने पुलिस की पूछताछ में बताया कि उसकी उम्र लगभग 48 साल है और वह एमए पास है तथा उसके छोटे भाई का नाम नीरज है जिसकी उम्र लगभग 43 साल है जो कक्षा 10 पास है।

धीरज ने बताया कि उसके पिता ऋषिपाल चार भाई थे तथा सबसे बड़े भाई का नाम राजकरण था। उसने बताया कि उसका अपने ताऊ राजकरण से जमीनी विवाद चल रहा था, जिसके चलते उनके बीच में आपसी रंजिश चल रही थी।

इसी रंजिश के चलते अभियुक्त नीरज एवं धीरज ने 1 मई 2007 को टाटा 407 से राजकरण के लड़के की मोटर साईकिल में टक्कर मारकर हत्या करने का प्रयास किया था।

ग्रेटर नोएडा में बन रहा NCR का सबसे बड़ा रेलवे स्टेशन, दिल्ली और गाजियाबाद का झंझट खत्म

इस सम्बन्ध में थाना भोपा मुजफ्फरनगर में मु०अ०सं० 251/07 धारा 307/337/279 भादवि का अभियोग पंजीकृत है।
अभियुक्त धीरज एवं नीरज ने अपने साथियों के साथ मिलकर हथियारों से लैस होकर 11 अगस्त 2009 को राजकरण निवासी कस्बा व थाना भोपा मुजफ्फरनगर के लडके विनोद एवं साबू पर जान से मारने की नियत से गोली चलाई थी जिसमें विनोद की मृत्यु हो गयी थी।

इस घटना के सम्बन्ध में थाना भोपा मुजफ्फरनगर पर मु०अ०सं० 660/09 धारा 147/148/149/302/307/120वी भादवि का अभियोग पंजीकृत हुआ है।इस मामले में अभियुक्तों को 10-10 वर्ष की सजा से दण्डित किया गया है।

इसी अभियोग में अभियुक्त धीरज एवं नीरज घटना के बाद से ही फरार चल रहे थे। इसके उपरान्त इसी रंजिश के चलते अभियुक्त धीरज एवं नीरज ने 12 मई 2010 को अपने ताऊ राजकरण की गोली गारकर हत्या कर दी।

मेरठ और मुजफ्फरनगर के बाद यूपी के इस जिले में भी बच्चों में छुट्टी, जानिए कब खुलेंगे स्कूल

इस घटना के सम्बन्ध में थाना गोपा मुजफ्फरनगर पर मु०अ० सं० 229/10 धारा 147/148/149/302/120बी भादवि का अभियोग पंजीकृत है। इस अभियोग में भी अभियुक्त धीरज एवं नीरज वांछित चल रहे थे। गिरफ्तार अभियुक्तों के खिलाफ मुजफ्फरनगर,गाजियाबाद में गैंगस्टर एक्ट में मामला दर्ज है।

पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्त धीरज एवं नीरज को थाना भोपा, जनपद मुजफ्फरनगर में मु०अ०सं० 660/09 धारा 147/148/149/307/302/120बी भादवि एवं मु०आ०सं० 229/10 संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया। पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

Location :