Crime in Raebareli: रायबरेली में पटरी दुकानदारों के खिलाफ चला अभियान, जानें क्या है पूरा मामला?

तहसील अधिकारियों,यातायात एवं स्थानीय पुलिस प्रशासन की नेतृत्व में बछरावां कस्बे में गुरुवार को अवैध अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया।

रायबरेली: तहसील अधिकारियों,यातायात एवं स्थानीय पुलिस प्रशासन की नेतृत्व में बछरावां कस्बे में गुरुवार को अवैध अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया। लेकिन यह अभियान एक तरफा इस लिये नजर आया कि गरीब पटरी दुकानदारो के खिलाफ तो अतिक्रमण हटाओ की कार्रवाही हुई लेकिन बड़े दुकानदार जो सड़क पर अवैध कब्जा किये हुए हैं जिनके कारण जाम की स्थिति पैदा होती है उनकी तरफ प्रशासन आंख बंद किये रहा।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार बछरावां में कस्बे में व्याप्त अवैध अतिक्रमण के कारण लग रहे जाम पर पुलिस अधीक्षक रायबरेली डॉक्टर यशवीर सिंह की कार्यवाही की भेंट चढ़ चुके थाना प्रभारी पंकज त्यागी के लाइन हाजिर होने के पश्चात पूर्व मे मौखिक सूचना के आधार पर बृहस्पतिवार को नगर पंचायत, तहसील प्रशासन, स्थानीय पुलिस प्रशासन एवं यातायात पुलिस प्रशासन की संयुक्त टीम के द्वारा अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया।

इस दौरान कस्बे के मुख्य मार्गों पर अवैध अतिक्रमण पर बुलडोजर भी चलता हुआ नजर आया। यातायात पुलिस के द्वारा मुख्य मार्गों पर खड़ी गाड़ियों का चालान भी किया गया और जिनके चालक या मालिक मौके पर नहीं मौजूद थे उन गाड़ियों को टोचन कर स्थानीय थाने में पहुंचाया गया।

पुलिस द्वारा बताया गया कि बछरावां में लखनऊ-प्रयागराज मुख्य राष्ट्रीय राजमार्ग तथा ओवरब्रिज पुल के नीचे दोनों तरफ सड़क किनारे अतिक्रमण किए गए। सब्जी फल, गुमटी व ठेले करीब 110 दुकानों को अतिक्रमण अभियान चलाकर हटवाया गया तथा सड़क किनारे खड़े करीब 90 वाहनों का एमवी एक्ट के तहत चालान किया गया व 06 वाहनों को सीज कर थाना बछरावां पर दाखिल कराया गया। और सभी कबजेदारों को हिदायत दी गई की सड़क के किनारे अवैध अतिक्रमण न करें।

इस अतिक्रमण हटाओ अभियान के दौरान छोटे व्यापारियों पर अतिक्रमण हटाओ अभियान की गाज गिरती हुई नजर आई तो वही बड़े व्यापारी मौज काटते हुए दिखाई दिए। छोटे व्यापारियों एवं पटरी दुकानदारों की दुकान बुलडोजर की भेंट चढ़ गई, परंतु बड़े दुकानदार जिनके कारण जाम की अत्यधिक समस्या उत्पन्न होती है उन पर आंच तक नही आई।

।यह अवैध अतिक्रमण हटाओ अभियान लखनऊ प्रयागराज राष्ट्रीय राजमार्ग पर खंड विकास अधिकारी कार्यालय से गांधी विद्यालय इंटर कालेज तथा बांदा बहराइच मार्ग पर रेलवे क्रॉसिंग से लकड़ी मंडी तक देखने को मिला। जिस दौरान शिवगढ़ रोड पर मौजूद छोटे व्यापारियों पर कहर टूटा तो बड़े व्यापारियों की दुकानों के बाहर लगे अतिक्रमण पर की किसी नजर तक नही पड़ी।

अवैध अतिक्रमण हटाओ अभियान के इस मौके पर जिला यातायात प्रभारी इंद्रपाल सिंह सेगर, इंचार्ज थाना प्रभारी बछरावां सुरेंद्र कुमार, नगर पंचायत अधिशाषी अधिकारी राम आशीष वर्मा, कस्बा इंचार्ज राजन तिवारी, यातायात उप निरीक्षक राम मिलन सहित तहसील प्रशासन, नगर पंचायत बछरावां, स्थानीय पुलिस प्रशासन एवं यातायात पुलिस प्रशासन के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी व स्थानीय थाने के पुलिसकर्मी मौजूद रहे।

Location : 
  • Raebareli

Published : 
  • 27 June 2025, 12:47 PM IST