Crime in Mainpuri: अस्पताल में इलाज के नाम पर मरीज के साथ ऐसी लापरवाही, दहल गया लोगों का दिल

मैनपुरी जिला अस्पताल में एक मरीज की संदिग्ध हालात में मौत हो गई, जिससे अस्पताल प्रशासन पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं। जानकारी के अनुसार, एक महिला को पेट दर्द की शिकायत पर अस्पताल में भर्ती कराया गया था, लेकिन इलाज के दौरान स्टाफ नर्स द्वारा इंजेक्शन लगाए जाने के तुरंत बाद उसकी मौत हो गई।

Post Published By: Poonam Rajput
Updated : 13 October 2025, 1:42 PM IST
google-preferred

मैनपुरी: मैनपुरी जिला अस्पताल में एक मरीज की संदिग्ध हालात में मौत हो गई, जिससे अस्पताल प्रशासन पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं। जानकारी के अनुसार, एक महिला को पेट दर्द की शिकायत पर अस्पताल में भर्ती कराया गया था, लेकिन इलाज के दौरान स्टाफ नर्स द्वारा इंजेक्शन लगाए जाने के तुरंत बाद उसकी मौत हो गई।

सुबह से शाम तक नहीं दिखा कोई डॉक्टर

परिजनों का कहना है कि मरीज को सुबह अस्पताल में भर्ती कराया गया था, लेकिन शाम तक कोई डॉक्टर उसे देखने नहीं आया। सिर्फ नर्सों के भरोसे इलाज चल रहा था। जब मरीज की हालत बिगड़ी, तो नर्स ने एक इंजेक्शन लगाया, जिसके कुछ ही मिनटों बाद महिला की मौत हो गई।

 लापरवाही और गलत इलाज का आरोप

परिजनों ने अस्पताल में तैनात डॉक्टर पर लापरवाही बरतने और गलत इलाज देने का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि यदि समय पर सही इलाज मिला होता, तो मरीज की जान बच सकती थी। डॉक्टर की गैरहाजिरी और स्टाफ की लापरवाही ने एक जिंदगी छीन ली।

डिंपल यादव का मैनपुरी दौरा: ऑपरेशन ब्लू स्टार से लेकर कई अन्य मुद्दों को लेकर कही बड़ी बातें

मौत के बाद पहुंचे डॉक्टर, परिजनों में आक्रोश

मौत के बाद जब अस्पताल में हंगामा हुआ, तब डॉक्टर मौके पर पहुंचे। इस पर मृतक के परिजनों ने नाराजगी जताई और कहा कि डॉक्टर ने समय रहते मरीज को नहीं देखा। अगर समय पर उचित देखभाल होती, तो यह हादसा टाला जा सकता था।

स्वास्थ्य विभाग ने जांच शुरू की

घटना की जानकारी मिलते ही स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने जांच शुरू कर दी है। जिम्मेदारों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की बात कही जा रही है। फिलहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है, जिससे मौत के असली कारणों का पता चल सके।

मैनपुरी में PCS Exam: प्रशासन ने परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा व्यवस्थाओं का लिया जायजा; नकलविहीन पेपर कराने की कोशिश

यह घटना मैनपुरी जिला अस्पताल की स्वास्थ्य व्यवस्था पर बड़ा सवाल खड़ा करती है। यदि प्रारंभिक जांच में लापरवाही साबित होती है, तो संबंधित अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की संभावना है। फिलहाल परिजन न्याय की मांग कर रहे हैं और पूरे शहर में इस घटना को लेकर गुस्सा व्याप्त है।

Location : 
  • Mainpuri

Published : 
  • 13 October 2025, 1:42 PM IST