

प्रयागराज शहर के धूमनगंज इलाके मे कार खड़ी करने को लेकर जमकर मारपीट का मामला सामने आया है। पीड़ित ने थाना पुलिस को तहरीर के साथ सीसीटीवी फूटेज देकर कानूनी कार्यवाही को लेकर मांग की। पुलिस मामले की जांच में जुटी।
गाड़ी खड़ी करने को लेकर हुआ जमकर विवाद
Prayagraj News: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज शहर के धूमनगंज इलाके मे कार खड़ी करने को लेकर मारपीट का मामला सामने आना शुरु हो गया है। पीड़ित की बात की जाए तो पीड़ित ने थाना पुलिस को तहरीर के साथ सीसीटीवी फूटेज देकर कानूनी कार्यवाही को लेकर मांग की जा चुकी है। वहीं, वीडियो में साफ तौर पर पता चल रहा है कि 7-8 युवक कार से उतरे युवक को घेर कर मारते पीटते हुए देखे जा रहे हैं।
क्या है पूरी खबर?
जानकारी के मुताबिक, धूमनगंज के 39/48 मुंडेरा चुंगी के रहने वाले सिद्धार्थ के सरवानी पुत्र शिव बाबू केसरवानी पेशे से कारोबारी बताए जा रहे हैं। उनकी दुकान घर के करीब में बताई गई है। रविवार की सुबह करीब 11 बजे जब वह अपनी कार को घर के सामने खड़ी कर रहे थे। इसी दौरान लड़ाई शुरू हो गई थी। इसी बीच पड़ोस के रहने वाले एक युवक ने कार खड़ी करने को लेकर विरोध करना भी शुरू किया।
Prayagraj News: प्रयागराज नगर निगम में कार्यकारिणी चुनाव आज, भाजपा में उम्मीदवार चयन को लेकर घमासान
वीडियो देकर कानूनी कार्यवाही की मांग
पीड़ित के मुताबिक, कार से निकल कर वह आरोपी से बातचीत करने में लगे हुए थे। इसी बीच बात करें तो आरोपी पक्ष के आधा दर्जन से अधिक लोगो ने उनपर जानलेवा हमला बोलना शुरू किया था। इस मामले को लेकर पीड़ित ने थाना पुलिस को वारदात का सीसीटीवी वीडियो देकर कानूनी कार्यवाही की मांग करना शुरू कर दिया है।
Prayagraj News: प्रयागराज में मोबाइल चोरी का पर्दाफाश, वांछित अभियुक्त की गिरफ्तारी से मचा हड़कंप
युवक सिद्धार्थ को आधा दर्जन युवक पकड़ कर घसीटा
सीसीटीवी वीडियो के मुताबिक, वीडियो में साफ तौर पर पता चल रहा है कि आरोपियों ने 1 मिनट 52 सेकेंड पर उसे पकड़ कर मारपीट करते दिखाई दे रहे हैं। वीडियो में पीड़ित बताए जा रहे युवक सिद्धार्थ को आधा दर्जन युवक पकड़ कर घसीटते दिखाई दे रहे है। गौरतलब है कि मामूली से विवाद में लोग मारपीर करने को तैयार हो जाते हैं।