

डिंपल यादव मैनपुरी में एक निजी कार्यक्रम में भाग लेने के बाद मीडिया से मुखातिब हुईं। इस दौरान उन्होंने चिदंबरम के ऑपरेशन ब्लू स्टार बयान, भारत की विदेश नीति, महिलाओं और दलितों की स्थिति और घुसपैठियों को लेकर कई अहम बयान दिए।
डिंपल यादव का मैनपुरी दौरा
Mainpuri: समाजवादी पार्टी की मैनपुरी से सांसद डिंपल यादव आज मैनपुरी पहुंची। मैनपुरी में करहल विधानसभा क्षेत्र के गांव सुनूं में एक निजी कार्यक्रम में भाग लेने के बाद उन्होंने मीडिया से बातचीत की। इस दौरान उन्होंने कई राजनीतिक मुद्दों पर अपने विचार रखे और विपक्ष के नेताओं के बयान पर प्रतिक्रिया दी। डिंपल यादव ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी. चिदंबरम द्वारा ऑपरेशन ब्लू स्टार पर की गई टिप्पणी, अफगानिस्तान के विदेश मंत्री का दौरा रद्द होने, यूपी में महिलाओं और दलितों की स्थिति, एनकाउंटर के मामले और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को घुसपैठिया बताए जाने को लेकर अपने विचार साझा किए।
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम ने 1984 में ऑपरेशन ब्लू स्टार की आलोचना करते हुए इसे गलत बताया था और कहा था कि इंदिरा गांधी ने इस फैसले के लिए अपनी जान गंवाई। इस पर डिंपल यादव ने कहा कि यह फैसला उस समय की परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए लिया गया था और प्रधानमंत्री को ऐसे फैसले लेने पड़ते हैं। उन्होंने कहा, "आप यह नहीं कह सकते कि वह फैसला गलत था या सही। उस समय की परिस्थिति में जो प्रधानमंत्री ने फैसला लिया, वह उस समय की जरूरत थी।"
डिंपल यादव का मैनपुरी दौरा
भारत के विदेश नीति को लेकर भी डिंपल यादव ने सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि वर्तमान केंद्र सरकार खुद कंफ्यूज है और उसे यह समझ नहीं आ रहा कि क्या करना चाहिए। डिंपल ने कहा, "भारत की विदेश नीति में स्पष्टता की कमी है, सरकार को यह भी समझ नहीं आ रहा कि इसका क्या असर पड़ेगा। बीजेपी की सरकार चाहे केंद्र में हो या राज्य में, दोनों ही पूरी तरह से कंफ्यूज हैं।"
मैनपुरी में डिंपल यादव: मृतक परिवार के सदस्यों पर जताया शोक, बीजेपी पर बरसी सपा सांसद
उत्तर प्रदेश में महिलाओं और दलितों की स्थिति को लेकर डिंपल यादव ने कड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में महिलाओं की स्थिति बहुत खराब है और पिछड़े वर्ग और दलितों के लिए स्थिति और भी गंभीर है। उन्होंने एनकाउंटर के मामलों पर भी सवाल उठाया और कहा कि ये एनकाउंटर केवल एक दिखावा हैं। डिंपल ने कहा, "ये एनकाउंटर केवल भ्रम पैदा करने के लिए किए जा रहे हैं, असल में यह कुछ नहीं हैं।"
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव द्वारा उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को घुसपैठिया कहे जाने पर डिंपल यादव ने अपनी सहमति जताई। उन्होंने कहा कि यह सही है कि बीते 10 सालों से भारतीय जनता पार्टी की सरकार है और घुसपैठियों की समस्या बढ़ रही है। डिंपल ने यह भी कहा कि इस घुसपैठ के लिए जिम्मेदार कौन है? क्या यह जिम्मेदारी उन लोगों की नहीं है जो सरकार में हैं?
संजय निषाद के गठबंधन वाले बयान पर डिंपल यादव ने दी ये प्रतिक्रिया, वोट चोरी पर भी कसा तंज
बसपा सुप्रीमो मायावती द्वारा हाल ही में आयोजित रैली के बारे में बात करते हुए डिंपल यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी लगातार पिछड़े वर्ग, दलित, अल्पसंख्यक और गरीबों की आवाज उठाती रहेगी। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी का संगठन पूरी तरह से इन वर्गों के लिए संघर्ष कर रहा है और उनकी लड़ाई जारी रहेगी।