

गोरखपुर में चोरों का आतंक फिर बढ़ गया है, जिससे शहर में हड़कंप मच गया है। चोरी की घटनाओं में इजाफा हुआ है और लोग सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं। पुलिस ने अभियान शुरू किया है, लेकिन अपराधी सक्रिय हैं, जिससे हालात और गंभीर हो रहे हैं।
पुलिस की गिरफ्तर में चोर
Gorakhpur: शहर में लगातार हो रही चोरी की घटनाओं पर रोक लगाने के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत कोतवाली पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने निर्माणाधीन मकान से मोबाइल फोन और तांबे का तार चुराने वाले दो पेशेवर चोरों को गिरफ्तार कर लिया है। उनके पास से चोरी के दो मोबाइल और लगभग सात किलो तांबे का तार बरामद किया गया है।
पुलिस के अनुसार, दिनांक 14 अक्टूबर 2025 को वादी द्वारा कोतवाली थाने में सूचना दी गई थी कि उनके निर्माणाधीन मकान से अज्ञात चोरों ने मोबाइल फोन और तांबे का तार चुरा लिया है। इस मामले में मुकदमा अपराध संख्या 234/2025, धारा 305 भा.दं.सं. के तहत मामला दर्ज किया गया।
गोरखपुर: गोली मारकर अधेड़ की हत्या… चार बच्चों से उठा पिता का साया, गांव में मचा कोहराम
जांच के दौरान पुलिस ने तकनीकी साक्ष्यों और मुखबिरों की सहायता से दो संदिग्धों की पहचान की और उन्हें दबोचने के लिए योजना बनाई।
गुरुवार देर रात कोतवाली पुलिस ने दबिश देकर आदित्य उर्फ गोलू डोम पुत्र राजकुमार उर्फ लाखन डोम निवासी इलाहीबाग चौराहा थाना तिवारीपुर और अजय डोम पुत्र वीरू डोम निवासी डोम खाना, लाल डिग्गी थाना राजघाट को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने दोनों के पास से चोरी की दो मोबाइल फोन और लगभग 7 किलो तांबे का तार बरामद किया है। इस बरामदगी के बाद मामले में धारा 317(2) भा.दं.सं. की बढ़ोत्तरी की गई है।
पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि दोनों अभियुक्त पहले भी कई बार जेल जा चुके हैं। आदित्य डोम के खिलाफ वर्ष 2023 में थाना राजघाट में चोरी और बरामदगी का केस दर्ज है। अजय डोम भी एक सक्रिय अपराधी है और उसका भी लंबा आपराधिक इतिहास है।
इस पूरी कार्रवाई को प्रभारी निरीक्षक कोतवाली के नेतृत्व में उपनिरीक्षक सौरभ मौर्या, चौकी प्रभारी दुर्गाबाड़ी संदीप चौधरी, उपनिरीक्षक आकाश सिंह, उपनिरीक्षक भावेश सिंह, कांस्टेबल शैलेष प्रताप आनंद व संजय राजभर ने अंजाम दिया।
साइबर सुरक्षा पर गूंजा गोरखपुर, डीएम-एसएसपी ने किया जनजागरूकता अभियान का शुभारंभ
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर के निर्देशन में चल रहे “चोरी अपराधियों की धरपकड़ अभियान” के तहत पुलिस ने यह सफलता हासिल की है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि शहर में चोरी की घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए यह अभियान आगे भी जारी रहेगा और ऐसे अपराधियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।