पूर्व DGP के बेटे की मौत, उत्तर प्रदेश से लेकर पंजाब तक मचा हड़कंप

पंजाब के पूर्व डीजीपी मोहम्मद मुस्तफा के बेटे अकील की पंचकूला में दवा की ओवरडोज से मौत हो गई। हाईकोर्ट में वकील रहे अकील को बेसुध हालत में अस्पताल लाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। शव को उनके पैतृक गांव सहारनपुर लाया गया।

Post Published By: Mayank Tawer
Updated : 17 October 2025, 9:24 PM IST
google-preferred

Saharanpur: पंजाब के पूर्व डीजीपी और कांग्रेस नेता मोहम्मद मुस्तफा के 35 वर्षीय बेटे अकील मुस्तफा की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक यह मौत दवा के ओवरडोज से हुई है। हादसा गुरुवार रात को हरियाणा के पंचकूला में हुआ, जहां अकील रहते थे और हाईकोर्ट में वकालत करते थे।

बेहोशी की हालत में मिला, अस्पताल में मृत घोषित

परिवार के सदस्यों के अनुसार गुरुवार रात को अकील ने किसी दवा का सेवन किया, जिसके बाद वह बेसुध हालत में मिले। उन्हें तुरंत पंचकूला के नागरिक अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इसके बाद शव को पंचकूला के सेक्टर-6 स्थित सरकारी अस्पताल में पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया।

डाइनामाइट न्यूज़ के 10 साल बेमिसाल: जानें कौन हैं दिव्या देशमुख, जिनको देश के सर्वश्रेठ चैनल ने यंग इंडिया कंट्री अवार्ड से नवाजा

शव को सहारनपुर लाया गया, गांव में उमड़ा जनसैलाब

अकील के निधन की खबर जैसे ही उनके पैतृक गांव हरड़ाखेड़ी (सहारनपुर, यूपी) पहुंची, वहां मातम पसर गया। शुक्रवार को जब उनका शव गांव लाया गया तो सांसद इमरान मसूद के दामाद शायन मसूद, पूर्व विधायक शशि बाला पुंडीर और सपा विधायक उमर अली खान सहित बड़ी संख्या में लोग शोक व्यक्त करने पहुंचे। शाम करीब 5 बजे अकील को उनके दादा-दादी की कब्र के पास सुपुर्द-ए-खाक किया गया।

पिता मोहम्मद मुस्तफा की भावुक बातचीत

दफन के दौरान का एक दृश्य बेहद मार्मिक रहा। जब अकील का बेटा वहां पहुंचा तो मोहम्मद मुस्तफा ने उससे पूछा, "बेटा, आप यहां क्यों आए हो?" बेटे ने जवाब दिया, "मैं अपने पापा को देखने आया हूं।" इस पर मुस्तफा बोले, "पापा को अल्लाह ने बुला लिया है, वह अब हमारे पास नहीं आएंगे।"

जानें कितने रुपये के मालिक हैं तेजस्वी यादव, बीवी के अकाउंट में भी करोड़ों, पढ़ें पूरा हलफनामा

सियासी परिवार, फिर भी सादगी से विदाई

अकील एक प्रतिष्ठित सियासी और प्रशासनिक परिवार से ताल्लुक रखते थे। उनकी मां रजिया सुल्ताना कांग्रेस सरकार में कैबिनेट मंत्री रह चुकी हैं, जबकि पिता मोहम्मद मुस्तफा 2021 में पंजाब के डीजीपी पद से सेवानिवृत्त हुए थे। रिटायरमेंट के बाद वह कांग्रेस नेता नवजोत सिद्धू के सलाहकार बने। अकील के भाई की पत्नी जैनब अख्तर भी सुर्खियों में रह चुकी हैं। उन्हें पंजाब वक्फ बोर्ड का चेयरपर्सन नियुक्त किया गया था।

मौत की पुष्टि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से होगी

पंचकूला मनसा देवी थाना प्रभारी इंस्पेक्टर मुनीष कुमार ने बताया कि प्राथमिक जांच में ओवरडोज से मौत की बात सामने आई है। हालांकि, मौत के सटीक कारण पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट होंगे। परिवार ने किसी पर शक जाहिर नहीं किया है, फिर भी पुलिस पूरे मामले की बारीकी से जांच कर रही है।

 

 

Location : 
  • Saharanpur

Published : 
  • 17 October 2025, 9:24 PM IST

Advertisement
Advertisement