

भारत की शतरंज में बुलंदियों की उड़ान मार्च-अप्रैल 2024 में तब शुरू हुई, जब गुकेश ने कैंडिडेट्स टूर्नामेंट जीत लिया। महज 18 साल की उम्र में उन्होंने 12 दिसंबर 2024 को विश्व चैम्पियन का ताज पहनकर इस सफलता को चरम तक पहुंचाया।
दिव्या देशमुख को डाइनामाइट न्यूज़ ने यंग इंडिया कंट्री अवार्ड से नवाजा
New Delhi: गुरुवार का दिन बदलते देश की तरक्की में दर्ज हुआ है, देश के सर्वश्रेष्ठ और लोकप्रिय न्यूज़ चैनल डायनामाइट न्यूज़ ने अपनी 10वीं वर्षगांठ को धूमधाम के साथ मनाया, जहां पर देश के दिग्गज लोगों का जमावड़ा लगा। इस दौरान शानदार कार्यक्रम में तीन लोगों को "यंग इंडिया कंट्री अवार्ड 2025" से नवाजा गया। जिसमें से एक नाम दिव्या देशमुख का भी हैं। दिव्या देशमुख ने देश का नाम पूरे विश्व में रोशन किया है। आईए जानते हैं कि इस शानदार कार्यक्रम को लेकर दिव्या देशमुख ने क्या कहा...
Video: भारतीय शतरंज ग्रैंडमास्टर को डाइनामाइट न्यूज़ ने यंग इंडिया कंट्री अवार्ड से नवाजा, देखें इस मौके पर क्या बोलीं दिव्या देशमुख@DivyaDeshmukh05 #DynamiteNews10thAnniversary #ConstitutionClubofIndia #YoungIndiaCountryAward2025 pic.twitter.com/5xqODwPrxZ
— डाइनामाइट न्यूज़ हिंदी (@DNHindi) October 17, 2025
दिव्या देशमुख ने "डाइनामाइट न्यूज़" के बारे में क्या कहा?
भारतीय शतरंज ग्रैंडमास्टर दिव्या देशमुख ने वीडियो जारी करते हुए कहा, "सभी को नमस्ते। मुझे डाइनामाइट न्यूज़ द्वारा अपनी दसवीं वर्षगांठ पर यंग इंडिया कंट्री अवार्ड्स 2025 प्राप्त करने पर बहुत गर्व है। हालांकि, मैं ग्रीस में एक टूर्नामेंट में भाग ले रही हूं और मैं यह पुरस्कार व्यक्तिगत रूप से प्राप्त नहीं कर सका, फिर भी मैं बहुत आभारी हूं और इस पुरस्कार को बहुत कृतज्ञता के साथ स्वीकार करना चाहती हूं। डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी टीम और मुझे यह पुरस्कार प्रदान करने वाले सभी प्रतिष्ठित निर्णायकों का मैं हृदय से आभार व्यक्त करती हूं। हमारे केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल और मनोज आकाश टिबड़ेवाल सर का भी मैं बहुत-बहुत आभार व्यक्त करती हूं। सभी पुरस्कार विजेताओं को भी मैं ढेर सारी शुभकामनाएं देती हूं और मुझे यह पुरस्कार प्रदान करने के लिए मैं एक बार फिर हृदय से धन्यवाद देती हूं।"
डाइनामाइट न्यूज़ ने मनाया 10वां स्थापना दिवस, देवरिया से दिल्ली तक दिखा जश्न
19 साल की उम्र में बनीं शतरंज ग्रैंडमास्टर
भारत की शतरंज में बुलंदियों की उड़ान मार्च-अप्रैल 2024 में तब शुरू हुई, जब गुकेश ने कैंडिडेट्स टूर्नामेंट जीत लिया। महज 18 साल की उम्र में उन्होंने 12 दिसंबर 2024 को विश्व चैम्पियन का ताज पहनकर इस सफलता को चरम तक पहुंचाया। इसके कुछ ही महीनों बाद 29 जुलाई 2025 को दिव्या देशमुख ने जॉर्जिया के बातुमी में विश्व कप अपने नाम कर भारत की शतरंज बादशाहत को और मजबूत किया। इस जीत के साथ वह न सिर्फ 88वीं ग्रैंडमास्टर बनीं, बल्कि विश्व कप की सबसे कम उम्र की विजेता भी रहीं।
नागपुर की बेटी का इतिहास
दिव्या देशमुख का जन्म 9 दिसंबर 2005 को महाराष्ट्र के नागपुर में हुआ। उनके पिता डॉ. जितेंद्र देशमुख और मां डॉ. नम्रता देशमुख दोनों ही डॉक्टर हैं। घर में पढ़ाई का माहौल था, लेकिन बड़ी बहन के बैडमिंटन खेलने से दिव्या को खेलों की ओर रुचि मिली। पांच साल की उम्र में उन्होंने पहली बार शतरंज की बिसात पर कदम रखा और जल्द ही उनकी प्रतिभा सबके सामने चमकने लगी।
छोटी उम्र में जीते कई अंतरराष्ट्रीय खिताब
दिव्या की उपलब्धियों का सिलसिला बहुत जल्दी शुरू हुआ। मात्र सात साल की उम्र में उन्होंने 2012 में अंडर-7 राष्ट्रीय चैंपियनशिप जीतकर अपनी पहली बड़ी सफलता पाई। इसके बाद उन्होंने 2014 में डरबन में अंडर-10 विश्व खिताब और 2017 में ब्राज़ील में अंडर-12 विश्व युवा खिताब जीता। इन जीतों ने उनके करियर को नई दिशा दी और वह भारत की सबसे होनहार युवा खिलाड़ियों में गिनी जाने लगी।
डाइनामाइट न्यूज़ के 10 साल बेमिसाल
देश के सर्वश्रेठ न्यूज़ चैनल "डाइनामाइट न्यूज़" को 10 साल पूरे हो गए। अपनी 10वीं वर्षगांठ को "डाइनामाइट न्यूज़" ने नई दिल्ली में स्थित कांस्टीट्यूशन क्लब ऑफ़ इंडिया में मनाया। इस दौरान तीन लोगों को "यंग इंडिया कंट्री अवार्ड" से नवाजा गया। इस दिग्गज लोगों के मेले में केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल, सुप्रीम कोर्ट के 50वें मुख्य न्यायाधीश डी. वाई. चंद्रचूड़, सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस राजेश बिंदल, प्रेस काउंसलिंग ऑफ़ इंडिया की चेयरपर्सन रंजना देसाई, वन नेशन वन इलेक्शन के सेक्रेटरी मेंबर संजय कोठारी, डॉ. चिन्मय पांडे, डॉ. एमसी मिश्रा, डायनामाइट न्यूज़ के एडिटर इन चीफ मनोज आकाश टिबड़ेवाल और डायनामाइट न्यूज़ की चेयरपर्सन रानी टिबड़ेवाल मौजूद रहीं।