जानें कितने रुपये के मालिक हैं तेजस्वी यादव, बीवी के अकाउंट में भी करोड़ों, पढ़ें पूरा हलफनामा

बिहार चुनाव 2025 के तहत राघोपुर से राजद नेता तेजस्वी यादव ने नामांकन दाखिल किया। चुनाव आयोग को सौंपे गए हलफनामे के मुताबिक उनकी संपत्ति 8.1 करोड़ रुपये से ज्यादा है, जबकि उन पर 1.35 करोड़ का कर्ज भी है। जानें पूरा ब्योरा

Post Published By: Mayank Tawer
Updated : 17 October 2025, 7:21 PM IST
google-preferred

Patna: बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Assembly Election) के मद्देनजर नामांकन दाखिल करने का दौर जारी है। राघोपुर विधानसभा सीट से राजद के युवा नेता तेजस्वी यादव ने अपना नामांकन फाइल करते हुए चुनाव आयोग को अपना हलफनामा सौंपा। इस हलफनामे में तेजस्वी ने अपनी चल-अचल संपत्ति का पूरा ब्योरा दिया है, जिसमें कुल संपत्ति 8.1 करोड़ रुपये से अधिक बताई गई है।

तेजस्वी यादव के पास है इतनी संपत्ति

तेजस्वी यादव पहली बार 2015 में इसी सीट से विधानसभा चुनाव जीतकर राजनीति में उभरे थे। अब बिहार में दो चरणों में मतदान होंगे, जिनमें से पहला चरण 6 नवंबर को राघोपुर विधानसभा सीट पर होगा। रिपोर्ट के मुताबिक चुनाव आयोग को सौंपे गए हलफनामे में तेजस्वी यादव ने अपनी कुल संपत्ति 8.1 करोड़ रुपये बताई है। इसमें 6.12 करोड़ रुपये की चल संपत्ति और लगभग 1.88 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति शामिल है।

हरियाणा में एक और पुलिस अफसर ने दे दी जान, मौत से पहले लिखा यह दर्दभरा सुसाइड नोट

कर्ज भी कम नहीं, देना है करोड़ों का बकाया

तेजस्वी यादव ने हलफनामे में अपनी संपत्ति के साथ-साथ कर्ज का भी खुलासा किया है। उनके पास लगभग 1.5 लाख रुपये नकदी है और बैंक खातों में भी लाखों रुपये जमा हैं। इसके बावजूद उन पर कुल 1.35 करोड़ रुपये का सरकारी कर्ज है। इसके अलावा उनके ऊपर 55.55 लाख रुपये की अन्य देनदारियां हैं, जो उनके भाई तेज प्रताप यादव और मां राबड़ी देवी के साथ संयुक्त कर्ज का हिस्सा हैं।

पत्नी राजश्री यादव भी करोड़पति, लेकिन कर्ज से मुक्त

तेजस्वी यादव की पत्नी राजश्री यादव की संपत्ति भी कम नहीं है। उनके हलफनामे में उनकी कुल संपत्ति 1.88 करोड़ रुपये दिखाई गई है, जिसमें 59.69 लाख रुपये की अचल संपत्ति, 1 लाख रुपये नकद, लगभग 480 ग्राम सोना और 2 किलो चांदी शामिल हैं। खास बात यह है कि राजश्री यादव पर कोई कर्ज या सरकारी बकाया नहीं है।

डाइनामाइट न्यूज़ ने मनाया 10वां स्थापना दिवस, देवरिया से दिल्ली तक दिखा जश्न

5 साल में 2 करोड़ रुपये से ज्यादा का इजाफा

पांच साल पहले 2020 के चुनाव के दौरान तेजस्वी यादव की संपत्ति लगभग 5.88 करोड़ रुपये थी। उस वक्त उनके पास लगभग 1.2 लाख रुपये नकद और बैंक खातों में लगभग 31 लाख रुपये जमा थे। वर्तमान में उनकी कुल संपत्ति बढ़कर 8.1 करोड़ रुपये से ऊपर पहुंच गई है, जिससे साफ होता है कि उनके पास पिछले पांच वर्षों में लगभग 2 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हुई है।

चुनाव में तेजस्वी का दमदार प्रदर्शन

राघोपुर विधानसभा सीट से तेजस्वी यादव की पकड़ मजबूत मानी जाती है। चुनावी हलफनामे के साथ ही उनके संपत्ति और कर्ज के आंकड़े भी सार्वजनिक हो गए हैं, जो चुनावी प्रक्रिया में पारदर्शिता को दर्शाते हैं। 6 नवंबर को इस सीट पर मतदान होने जा रहा है, जहां तेजस्वी यादव की जीत की उम्मीद जताई जा रही है।

Location : 
  • Patna

Published : 
  • 17 October 2025, 7:21 PM IST