

राजस्थान के धौलपुर जिले की पुलिस ने एक कत्ल का खुलासा करते हुए मृतक के भाई को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
धौलपुर से हत्या का खौफनाक मामला
धौलपुर: राजस्थान के धौलपुर जिले की पुलिस ने एक कत्ल का खुलासा करते हुए मृतक के भाई को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया। कोर्ट ने उसे 2 दिन के पीसी रिमांड पर भेज दिया है। पुलिस आरोपी जीजा से गहनता से पूछताछ कर रही है। जानकारी के अनुसार 17 जून को पुलिस को सूचना मिली कि रेलवे स्टेशन पर 11 माह के बच्चे का शव पड़ा है और शाम को सूचना मिली कि एफसीआई गोदाम के पीछे एक महिला का शव पड़ा है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक, सूचना मिलने पर कोतवाली थाने के थानाधिकारी मौके पर पहुंचे तो देखा कि बच्चे के शव के टुकड़े पड़े हुए थे। पुलिस ने शव के टुकड़ों को कब्जे में ले लिया है। अज्ञात महिला का शव मिलने पर पुलिस ने उसकी शिनाख्त के प्रयास किए। पुलिस ने महिला के बैग में मिली पर्ची पर लिखे फोन पर संपर्क किया तो उसने अपना नाम दीपक उर्फ विपिन उर्फ वीपी सिंह जाति यादव बताया। वह नर्मदा कॉलोनी ग्वालटोली होशंगाबाद में रहता है। वह मूल रूप से यूपी का रहने वाला है।
जब अज्ञात महिला के शव के फोटो भेजे गए तो उसके पति ने उसकी पहचान अपनी पत्नी ट्विंकल (उम्र 20-22 वर्ष) के रूप में की। जब मृत बच्चे के फोटो भेजे गए तो उसने बच्चे की पहचान अपने 11 महीने के बेटे रुद्र के रूप में की। पुलिस ने मृतक के परिजनों को थाने बुलाया। अज्ञात आरोपी ने महिला ट्विंकल को धारदार हथियार से काटकर हत्या कर दी थी और बच्चे को साक्ष्य मिटाने के लिए रेलवे ट्रैक पर फेंक दिया था। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की तो मामला ऑनर किलिंग का निकला।
बताया गया है कि 22 वर्षीय ट्विंकल ने दो साल पहले घर से भागकर उत्तर प्रदेश के आगरा निवासी विपिन यादव से प्रेम विवाह कर लिया था। वह अपने पति के साथ मध्य प्रदेश के होशंगाबाद में रह रही थी। उनका एक बेटा भी था जो करीब 11 महीने का था। ट्विंकल के परिजन उसके प्रेम विवाह से नाराज थे। ट्विंकल के नाबालिग भाई ने अपनी दूसरी बहन के पति मिथुन सिंह ठाकुर (29) निवासी अंकित विहार कॉलोनी, सदर थाना धौलपुर के साथ मिलकर अपनी बहन और उसके बेटे की हत्या की साजिश रची। साजिश के तहत दोनों ने ट्विंकल को मध्य प्रदेश से बहला-फुसलाकर अपनी मां के घर बुलाया और धौलपुर में सुनसान जगह पर ले जाकर ट्विंकल और उसके बेटे की गला घोंटकर हत्या कर दी।
महिला के शव को एफसीआई गोदाम के पीछे फेंक दिया, जबकि उसके बेटे के शव को धौलपुर में रेलवे ट्रैक पर फेंक दिया, ताकि कोई सुराग न मिले। पुलिस का क्या कहना है धौलपुर के पुलिस अधीक्षक सुमित मेहरड़ा ने बताया कि 17 जून को पुलिस को रेलवे स्टेशन पर एक महिला और उसके 11 महीने के बेटे का शव मिला था। महिला और उसके बेटे का शव बरामद होने के बाद पुलिस ने जांच शुरू की और पाया कि यह ऑनर किलिंग का मामला है। मृतकों की पहचान उत्तर प्रदेश के मथुरा निवासी ट्विंकल और उसके नाबालिग बेटे के रूप में हुई है। 22 वर्षीय ट्विंकल ने दो साल पहले घर से भागकर उत्तर प्रदेश के आगरा निवासी विपिन यादव से प्रेम विवाह किया था। परिवार वाले प्रेम विवाह से नाराज थे। मृतका के भाई और जीजा ने साजिश रचकर दोनों की हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी जीजा को गिरफ्तार कर लिया है और नाबालिग भाई को भी हिरासत में लिया है। आरोपी जीजा को कोर्ट में पेश कर दो दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है। पुलिस आरोपी जीजा से गहनता से पूछताछ कर रही है।