Crime In Bulandsahar: बिजली विभाग की बड़ी लापरवाही, मासूम की मौत; जानिये पूरा मामला?

उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में एक यूवक की मृत्यु हो गई। जिससे पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 20 April 2025, 2:45 PM IST
google-preferred

बुलंदशहर: उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में युवक के साथ एक दर्दनाक हादसा हुआ। पूरा मामला बुलंदशहर के ककोड़ा थाना क्षेत्र का है। जहां सलेमपुर जाट गांव में हाई टेंशन बिजली की लाइन की चपेट में आने से एक किशोर की मौत हो गई।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार,जिससे उसकी मौके पर ही मृत्यु हो गई। गुस्साएं परिजनों ने पावर कॉरपोरेशन पर लापरवाही के आरोप लगाते हुए हंगामा खड़ा कर दिया।

क्या है पूरा मामला

दरअसल 15 वर्षीय भीम नामक किशोर आम के पेड़ पर चढ़ हुआ था। तभी हाई टेंशन बिजली की लाइन छू जाने से उसके साथ हादसा हो गया। जिसके बाद परिजनों को हादसे की जानकारी दी गई।

 पावर कारपोरेशन के अधिकारियों पर लगाए आरोप

हादसे के बाद गांव में शोक की लहर दोड़ गई थी। जिससे मृतक के परिजनों में भारी अक्रोश देखने को मिला। गुस्साए ग्रामीणों ने और परिजनों ने पावर कारपोरेशन के अधिकारियों पर लापरवाही का आरोप लगाया  और बिजली कंपनी के खिलाफ जमकर प्रदर्शन और नारेबाजी भी लगाया। परिजनों ने कहा कि यदि बिजली के खंभे और हाई टोंशन की उचित सुरक्षा व्यवस्था होती तो यह घटना कभी घटित ही नहीं होती। स्थानीय निवासियों का यह भी कहना था कि गांव में कई सालों से इस समस्या की ओर ध्यान नहीं दिया गया था। जिसके चलते मासूम की मौत हो गई।

पुलिस ने घटना का मुआयना लिया

स्थानीय लोगों ने जब पुलिस को  घटना की जानकारी दी तो पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए घटना स्थल का जायजा लिया। पुलिस ने डाइनामाट न्यूज संवाददाता को बताया कि,  इस मामले की अभी जांच की जा रही है।

मृतक के परिवार ने न्याय की मांग की

भीम के परिवार में उसके माता- पिता और दो छोटे  भाई-बहन है। जो इस दुखद घटना से बेहद सदमें में है। परिजनों ने मांग की है कि इस मामले में जिम्मेदार अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई की जाए। ताकि भविष्य में एसे हादसे फिर से न हो।

Location : 
  • Uttar Pradesh

Published : 
  • 20 April 2025, 2:45 PM IST