Crime in Budaun: सुहागरात के 9 दिन बाद गुमशुदा हुई दुल्हन… फिर थाने में सामने आकर सबको चौंकाया

उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले से एक और चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जिसने शादी जैसे पवित्र बंधन को सवालों के घेरे में ला खड़ा किया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: Poonam Rajput
Updated : 17 June 2025, 7:36 PM IST
google-preferred

बदायूं: उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले से एक और चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जिसने रिश्तों और शादी जैसे पवित्र बंधन को सवालों के घेरे में ला खड़ा किया है। यह पूरा मामला कोतवाली बिसौली क्षेत्र का है, जहां एक नई-नवेली दुल्हन शादी के कुछ ही दिनों बाद प्रेमी के साथ भाग गई और फिर खुद थाने पहुंचकर सबको चौंका दिया।

क्या है पूरा मामला? 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक,   मामले की शुरुआत 17 मई 2025 को हुई जब मौसमपुर निवासी सुनील की शादी खुशबु नाम की युवती से हुई। अगले दिन खुशबु की विदाई हुई और वह ससुराल आ गई। दंपति ने पारंपरिक तरीके से सुहागरात और अन्य रस्में निभाईं। शादी के नौ दिन बाद दुल्हन के मायके वाले उसे विदा कराकर वापस ले गए।

सदमे में पूरा परिवार

लेकिन इसके बाद जो हुआ, उसने सुनील और उसके परिवार को सदमे में डाल दिया। करीब 10 दिन मायके में रहने के बाद खुशबु अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई। जैसे ही यह खबर सुनील को मिली, उसने बिसौली कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस उसकी तलाश कर ही रही थी कि अचानक सोमवार को खुशबु खुद थाने पहुंच गई।

थाने में मौजूद सभी लोग तब और चौंक गए जब दुल्हन ने खुलकर कहा कि अब वह अपने प्रेमी के साथ ही रहना चाहती है और किसी भी हालत में पति के पास नहीं लौटेगी। इस पर दोनों पक्षों के बीच बातचीत हुई और सुलहनामा तैयार हुआ। इस सुलहनामे के तहत शादी में दिए गए गहने, सामान और उपहार आपसी सहमति से एक-दूसरे को वापस कर दिए गए।

दूल्हा सुनील, जिसने हनीमून के लिए नैनीताल जाने की योजना भी बना रखी थी, भावुक होते हुए सिर्फ इतना कह पाया, "जब रहना उसी के साथ था तो मुझसे शादी क्यों की?" पुलिस का कहना है कि मामला आपसी सहमति से सुलझा लिया गया है और किसी पक्ष ने लिखित शिकायत नहीं दी है।

इस घटना ने एक बार फिर रिश्तों में आ रहे विश्वास के संकट और सामाजिक बदलावों को उजागर कर दिया है।

Kashi Vishwanath Temple: एक माला, एक कार्ड और साल में एक बार VIP दर्शन – केवल इन्हें मिलेगा ये सौभाग्य

 

Location : 

Published :