Kashi Vishwanath Temple: एक माला, एक कार्ड और साल में एक बार VIP दर्शन – केवल इन्हें मिलेगा ये सौभाग्य

उत्तर प्रदेश के वाराणसी स्थित श्री काशी विश्वनाथ मंदिर ने सनातन परंपरा को और अधिक सम्मान देने की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम उठाया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: Poonam Rajput
Updated : 17 June 2025, 7:19 PM IST
google-preferred

वाराणसी : उत्तर प्रदेश के वाराणसी स्थित श्री काशी विश्वनाथ मंदिर ने सनातन परंपरा को और अधिक सम्मान देने की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम उठाया है। इस बार कैलाश मानसरोवर यात्रा पूरी करने वाले श्रद्धालुओं को मंदिर प्रशासन की ओर से विशेष सुविधा प्रदान की जाएगी। यह पहली बार है जब द्वादश ज्योतिर्लिंगों में से एक काशी विश्वनाथ मंदिर द्वारा किसी धर्मयात्रा के पूर्ण होने पर श्रद्धालुओं को विशेष दर्जा दिया जा रहा है।

इन श्रद्धालुओं को मिलेगी खास सुविधा

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक,   मंदिर के मुख्य कार्यपालक अधिकारी विश्व भूषण मिश्रा के अनुसार, उत्तर प्रदेश ही नहीं बल्कि देशभर के राज्यों से श्रद्धालु हर वर्ष कैलाश मानसरोवर यात्रा के लिए निकलते हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास द्वारा यह निर्णय लिया गया है कि जो भी श्रद्धालु इस कठिन यात्रा को पूरा करते हैं, उन्हें एक विशिष्ट QR कोड कार्ड प्रदान किया जाएगा। यह कार्ड उन्हें साल में एक बार भगवान विश्वनाथ के सुगम दर्शन की सुविधा देगा, जिससे उन्हें लंबी कतारों में खड़ा नहीं होना पड़ेगा।

भगवान विश्वनाथ को की गई अर्पित

इस सुविधा के अंतर्गत उन्हें मंदिर की ओर से एक रुद्राक्ष की माला भी दी जाएगी, जो भगवान विश्वनाथ को अर्पित की गई होगी। यह माला उनके कैलाश यात्रा के पुण्य को और भी गहराई देगी तथा भगवान शिव से उनका आत्मिक संबंध मजबूत करेगी।

मानसरोवर यात्रा में मिलेगी मदद

यह सुविधा केवल उन्हीं श्रद्धालुओं को मिलेगी जो यात्रा प्रमाण पत्र या अधिकृत दस्तावेजों के माध्यम से अपनी मानसरोवर यात्रा सिद्ध करेंगे। यह एक आध्यात्मिक गौरव का प्रतीक भी होगा और श्रद्धालुओं को यह अनुभव कराएगा कि उनकी भक्ति और तपस्या को सम्मान मिला है।

इस बीच, काशी में पड़ रही भीषण गर्मी और चिलचिलाती धूप के बावजूद श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ कम नहीं हुई है। बीते सप्ताह मंदिर में हजारों श्रद्धालुओं ने आकर बाबा विश्वनाथ का आशीर्वाद प्राप्त किया। यह साबित करता है कि आस्था, मौसम की परवाह नहीं करती।

अमेठी पुलिस की दबंगई से परेशान पीड़ित बुजुर्ग पहुंचा पुलिस अधीक्षक कार्यालय, लगाई न्याय की गुहार

Location : 

Published :