हिंदी
जिले के घुंघटेर कोतवाली क्षेत्र के बजगहनी गांव में खेत की रखवाली कर रहे एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
बाराबंकी से चौंकाने वाला मामला
बाराबंकी: जिले के घुंघटेर कोतवाली क्षेत्र के बजगहनी गांव में खेत की रखवाली कर रहे एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। युवक का शव खेत में बनी झोपड़ी के तख्त पर पड़ा मिला, जिससे गांव में सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान अरविंद कुमार (35) पुत्र रामपाल के रूप में हुई है, जो बीते कई वर्षों से खेतों की देखरेख कर रहा था।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक, घटना की जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। हालांकि, परिजनों ने इस मौत को हत्या करार दिया है, जबकि पुलिस अभी इसे संदिग्ध मान रही है।
मिली जानकारी के अनुसार, अरविंद शुक्रवार रात रैंगवा संपर्क मार्ग के पास स्थित खेत में रोज की तरह रखवाली करने गया था। शनिवार सुबह जब वह घर नहीं लौटा तो गांव के ही माता प्रसाद की पुत्री कविता उसे बुलाने खेत पहुंची। वहां अरविंद का शव झोपड़ी में तख्त पर पड़ा मिला। यह देख वह घबरा गई और तुरंत परिजनों को सूचना दी।
घटनास्थल पर पहुंचे परिजनों और ग्रामीणों ने हत्या की आशंका जताई। अरविंद के शरीर पर कई गंभीर चोट के निशान, विशेषकर गले, छाती और हाथ पर गहरे घाव मिले हैं। दाहिना हाथ टूटा हुआ था और झोपड़ी के एक खंभे पर खून के धब्बे भी देखे गए। इन परिस्थितियों को देखते हुए परिजनों का कहना है कि अरविंद की निर्दयता से हत्या की गई है।
माता प्रसाद, जिनके खेत की अरविंद रखवाली करता था, ने बताया कि करीब 15 वर्ष पहले वह लखनऊ के आईआईएम रोड पर बेसहारा हालत में मिला था। तब से ही वह उनके साथ गांव में रह रहा था और खेती का काम देखता था। उन्होंने बताया कि अरविंद का स्वभाव शांत था और किसी से उसका विवाद नहीं था।
इस संबंध में क्षेत्राधिकारी जगतराम कनौजिया ने बताया कि मामला संदिग्ध प्रतीत हो रहा है। गले पर जो निशान पाए गए हैं, वह किसी जानवर द्वारा नोचने जैसे लगते हैं। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। रिपोर्ट आने के बाद ही मृत्यु का कारण स्पष्ट होगा।
फिलहाल पुलिस हर पहलु की जांच में जुटी है और ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना हुआ है। अब सभी की निगाहें पोस्टमार्टम रिपोर्ट पर टिकी हैं, जो इस मौत की सच्चाई सामने लाएगी।