

रायबरेली में छटनी के विरोध को लेकर प्रदर्शन कर रहे संविदा कर्मियों ने अपने ही मुख्य अभियंता को बंधक बना लिया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
संविदा कर्मियों से बात करते मुख्य अभियंता
रायबरेली: जनपद रायबरेली में छटनी के विरोध को लेकर प्रदर्शन कर रहे संविदा कर्मियों ने अपने ही मुख्य अभियंता को बंधक बना लिया। कर्मचारियों के प्रदर्शन की जानकारी पाकर मौके पर पहुंचे मुख्य अभियंता को उपकेंद्र के दफ्तर में बंद करके बाहर से संविदा कर्मियों ने ताला जड़ दिया। मान मनौव्वल के बाद भी जब संविदा कर्मियों ने उन्हें ताला खोलकर मुक्त नहीं किया तो उन्होंने फ़ोन कर पुलिस को बुलाया तब उन्हें मुक्ति मिली।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार शहर कोतवाल राजेश सिंह ने मौके पर पहुँच कर ताला खुलवाया जिसके बाद ही मुख्य अभियंता बाहर आये। हालांकि संविदाकर्मियों ने उनके दावे को झूठलाते हुये कहा कि ताला मुख्य अभियंता के कर्मचारियों ने ही लगाया था। मामला यहां के त्रिपुला चौकी स्थित विद्युत उपकेंद्र का है। यहां संविदाकर्मी खुद की छटनी को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे। आरोप है कि सूचना पाकर रायबरेली के मुख्य अभियंता राम तीर्थ प्रसाद यहां पहुंचे तो उन्हें संविदा कर्मियों ने दफ्तर के भीतर ही ताले में बंद कर दिया। बाद में पहुंची पुलिस ने उन्हें मुक्त कराया। राम तीर्थ प्रसाद का कहना है कि पूर्व में निर्धारित संख्या से ज़्यादा संविदा कर्मियों की भर्ती की गई थी जिन्हें निकाल दिया गया है।
संविदा कर्मियों का कहना है कि उन्हें अवैधानिक तरीके से निकाला गया है जिसे लेकर वह प्रदर्शन कर रहे हैं। मुख्य अभियंता को बंधक बनाये जाने के सवाल पर संविदा कर्मियों ने कहा कि यह आरोप निराधार है क्योंकि सुरक्षा की दृष्टि से उनके ही कर्मचारियों ने ताला जड़ा था। फिलहाल पुलिस की मदद से मुख्य अभियंता को भले सुरक्षित निकाल कर उनके दफ्तर पहुंचा दिया गया हो लेकिन रोज़ी रोटी से जुड़े इस आंदोलन पर पुलिस को ख़ास निगाह रखनी पड़ेगी।