Video: मैनपुरी में चकरोड पर अवैध कब्जे की शिकायत, ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को सौंपा शिकायती पत्र

भोगांव थाना क्षेत्र स्थित गांव मेरापुर छदमी के ग्रामीणों ने चकरोड पर अवैध कब्जे को लेकर जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई है।

Post Published By: Asmita Patel
Updated : 22 August 2025, 3:01 PM IST
google-preferred

मैनपुरी के भोगांव थाना क्षेत्र स्थित गांव मेरापुर छदमी के ग्रामीणों ने चकरोड पर अवैध कब्जे को लेकर जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई है। ग्रामीणों का आरोप है कि कुछ दबंगों ने सरकारी रास्ते पर कब्जा कर लिया और पीड़ित किसान रमेश चंद्र की झोपड़ी को तोड़कर रास्ता बना दिया। यहां के ग्रामीणों ने आज जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर एक शिकायती पत्र प्रस्तुत किया। पत्र में ग्रामीणों ने बताया कि गांव के बीच स्थित एक चकरोड, जो अजब सिंह के घर से लेकर रमेश चंद्र के घर तक जाता है, पर कुछ लोगों ने अवैध कब्जा कर लिया है। ग्रामीणों ने दावा किया कि इस चकरोड की लंबाई लगभग 90 मीटर है और यह रास्ता राजस्व अभिलेखों में भी दर्ज है। वे इस चकरोड को सार्वजनिक मार्ग मानते हैं, लेकिन गांव के कुछ दबंगों ने इसे अपनी संपत्ति बना लिया है।

Location :