Codeine Cough Syrup Case: कफ सिरप मामले में ईडी का बड़ा खुलासा, जानें क्यों दोबारा शुभम के परिवार को किया गया तलब

लखनऊ में कफ सिरप सिंडिकेट मामले की जांच तेज हो गई है। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मास्टरमाइंड शुभम जायसवाल की मां और बहन को एक बार फिर पूछताछ के लिए तलब किया है। जांच में खुलासा हुआ है कि शुभम ने उनके नाम पर कई फर्जी फर्में खोल रखी थीं। ईडी इन फर्मों से जुड़े दस्तावेज, बैंक खातों और संपत्तियों की जानकारी जुटा रही है। अगले सप्ताह फिर पूछताछ होगी।

Post Published By: Bobby Raj
Updated : 31 January 2026, 1:01 PM IST
google-preferred

Lucknow: उत्तर प्रदेश के लखनऊ में सामने आए कफ सिरप सिंडिकेट मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) लगातार अपनी जांच का दायरा बढ़ा रही है। इस हाई-प्रोफाइल मामले में ईडी ने मास्टरमाइंड बताए जा रहे शुभम जायसवाल के परिजनों को एक बार फिर समन भेजा है। एजेंसी ने शुभम की मां और बहन को अगले सप्ताह दोबार पूछताछ के लिए बुलाया है, जिसकी वजह से मामले में नए खुलासों की उम्मीद की जा रही है।

ईडी की जांच में बड़ा खुलासा हुआ है कि शुभम जायसवाल ने अवैध गतिविधियों को छिपाने के लिए अपनी मां और बहन के नाम पर कई फर्जी कंपनियां और फर्में खोल रखी थीं, इन फर्मों के जरिए कफ सिरप के अवैध कारोबार से जुड़ा पैसा इधर-उधर किए जाने का संदेह है। जांच एजेंसी का मानना है कि इन कंपनियों के माध्यम से मनी लॉन्ड्रिंग भी की गई है।

Lucknow: खुशखबरी! सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए बड़ा कदम

दस्तावेज, बैंक खाते और संपत्तियों की जांच

ईडी ने परिजनों से संबंधित फर्मों के तमाम दस्तावेज, बैंक अकाउंट की जानकारी और संपत्तियों के ब्योरे के साथ पूछताछ के लिए तलब किया है। एजेंसी यह जानने की कोशिश कर रही है कि किन खातों में कितना पैसा ट्रांसफर हुआ और किन संपत्तियों में अवैध धन का निवेश किया गया। इन तथ्यों के आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई तय की जाएगी।

पहले भी हो चुकी है पूछताछ

गौरतलब है कि यह पहली बार नहीं है जब ईडी ने शुभम जायसवाल के परिजनों से सवाल-जवाब किए हों, इससे पहले भी एजेंसी उनसे पूछताछ कर चुकी है, लेकिन अब नए सबूत और जानकारियां सामने आने के बाद दोबारा समन जारी किया गया है। सूत्रों के मुताबिक, इस बार पूछताछ अधिक विस्तृत और सख्त हो सकती है।

Raebareli News: बिजली चोरी की पड़ताल में हंगामा, रायबरेली में JE समेत 5 पर हमला

आने वाले दिनों में बढ़ सकती है कार्रवाई

ईडी अधिकारियों का कहना है कि कफ सिरप सिंडिकेट से जुड़े इस मामले में जांच अभी जारी है और आने वाले दिनों में और भी बड़े खुलासे हो सकते हैं। यदि परिजनों की भूमिका संदिग्ध पाई गई तो उनके खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई की जा सकती है। मामले पर प्रदेश और केंद्र स्तर दोनों पर करीबी नजर रखी जा रही है।

Location : 
  • Lucknow

Published : 
  • 31 January 2026, 1:01 PM IST

Advertisement
Advertisement